Kolkata News: सेंट्रल कोलकाता में पुलिस हुई e-Challan मशीनों से लैस, मौके पर ही भरा जा सकता है जुर्माना
Kolkata News: सेंट्रल कोलकाता में अब मौके पर ही ई-चालान भरा जा सकता है. दरअसल चौराहों पर तैनात सार्जेंट्स को ई-चालान मशीन दे दी गई हैं.
Kolkata News: सेंट्रल कोलकाता (Central Kolkata) में मोटर चालक अब चालान का भुगतान नकद या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मौके पर ही कर सकते हैं. गौरतलब है कि चार ट्रैफिक गार्डों हावड़ा ब्रिज, मुख्यालय, दक्षिण और जोरबागन के सार्जेंट को ई-चालान मशीनें दी गई हैं, जिन पर जुर्माने का भुगतान करने के लिए कार्ड स्वाइप किए जा सकते हैं.
SBI की टेक्निकल मदद से विकसित की गई है ई-चालान मशीन
चार ट्रैफिक गार्डों में हावड़ा ब्रिज, स्ट्रैंड रोड, पोस्टा, बुराबाजार, एमजी रोड, सेंट्रल एवेन्यू, श्यामपुकुर, डलहौजी, एस्प्लेनेड, बाबूघाट, मैदान और एक्साइड क्षेत्र शामिल हैं.बता दें कि सोमवार को सार्जेंट को सौंपी गई मशीनों को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की टेक्निकल मदद से विकसित किया गया है.
पेपरलैस हो जाएगा चालान
लालबाजार के एक अधिकारी ने कहा, "यह चालान को पेपरलैस बना देगा और इससे ट्रैफिक जुर्माने का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा. एक बार अदालत नामित हो जाने के बाद, अदालत की मध्यस्थता भी ऑनलाइन हो जाएगी. इससे दस्तावेजों को ऑनलाइन जब्त करने की गुंजाइश भी शुरू हो जाएगी." बता दें कि जुलाई 2021 से, पुलिस शहर में पांच ट्रैफिक गार्डों पर ट्रायल रन कर रही थी और इस संबंध में केंद्रीय सॉफ्टवेयर विकास एजेंसी को कई सिफारिशें की थी. मशीन को ट्विक करने में कई सुझाव शामिल किए गए हैं.
वहीं पुलिस का कहना है कि जब एक केंद्रीकृत चालान संख्या शुरू हो जाएगी जो न केवल शहर में बल्कि पूरे राज्य में मान्य होती है, तो यह मोटर चालकों को अनुशासित होने के लिए भी मजबूर करेगी. चूंकि जुर्माना कहीं भी लगाया जा सकता है ऐसे में मोटर चालकों को भी कहीं भी भुगतान करने का अवसर मिलेगा. इसके अलावा, मोटर चालकों को सटीक जीपीएस-आधारित स्थान भी मिलेगा जहां यातायात उल्लंघन किया गया होगा.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)