कोलकाता: कोलकाता के खिदिरपुर में एक घर के अंदर राजस्थानी दंपति के शव फंदे से लटके मिलने पर हड़कंप मच गया है.मृतक सोमवार को कोलकाता घूमने आए थे. मृतकों के नाम दिनेश कलुआ और संगीता लाल हैं और वे पति पत्नी थे. वे अपने दोस्त के घर में ठहरे हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये है पूरा मामला


मामला खिदिरपुर के साउथ पोर्ट थानांतर्गत कार्ल मार्क्स सरणी का है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही है. जिसके बाद पुलिस फरौन मौके पर पहुंची और पाया कि परिसर संख्या 49/5/एच/5, कार्ल मार्क्स सारणी, कोल - 23 की पहली मंजिल पर एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी, जो अंदर से बंद थी. इसके बाद पुलिस ने कई बार दरवाजा खटखटाया और बार-बार फोन भी किया गया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का नजारा देखकर हर कोई सन्न रह गया. दरअसल अंदर एक महिला और युवक छत के पंखे पर फांसी का फंदा बनाकर लटके हुए थे. पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.


मृतक जोड़ा राजस्थान से कोलकाता घूमने आया था


वहीं पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक जोड़ा राजस्थान से कोलकाता शहर में घूमने आया था. लेकिन उन्हें रहने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त रंजीत शॉ (40) पुत्र लेफ्टिनेंट अर्जुन शो ऑफ 49/5/एच/5, कार्ल मार्क्स सारणी, कोलकाता- 23 से उनके घर पर ठहरने के लिए रिक्वेस्ट की थी. रंजीश शॉ ने उन्हें अपना घर 13 जून को किराए पर दिया था.


पुलिस मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए पीएम रिपोर्ट का कर रही इंतजार


वहीं पुलिस ने बताया कि फांसी के सभी प्राकृतिक लक्षण पाए गए. अभी तक किसी गड़बड़ी का पता नहीं चल सका है. दोनों को एसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: साइबर अपराधी रसोई गैस और पॉवर सप्लाई कर्मी बनकर लोगों से ऐंठ रहे रुपये, पुलिस ने सावधान रहने की अपील की


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज कितनी बढ़ी? यहां चेक करें Fuel के लेटेस्ट रेट