Kolkata News: कोलकाता में युवाओं में बढ़ रहे सुसाइड के मामले, दो दिन में चार ने मौत को लगाया गले
कोलकाता शहर में पिछले 48 घंटों में चार महिलाओं द्वारा सुसाइड करने की खबर आ रही है. फिलहाल पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Kolkata News: कोलकाता शहर में पिछले 48 घंटों में यानी शुक्रवार से रविवार तक महानगर के अलग-अलग इलाकों में चार महिलाएं मृत पाई गईं. पुलिस के मुताबिक चारों महिलाओं ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस इन घटनाओं को अननेचुरल डेथ मानते हुए पीड़ितों के माता-पिता और दोस्तों से उनकी मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.
रविवार को मॉडल ने की सुसाइड
बता दें कि बांसड्रोनी में, पूजा सरकार (19) नाम की एक मॉडल, रविवार की सुबह अपने किराए के अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी. कांचरापाड़ा की रहने वाली महिला पिछले एक साल से किराए के मकान में रह रही थी. उसकी रूममेट ने दावा किया कि शनिवार की रात उसका अपने प्रेमी से फोन पर झगड़ा हो गया था. पुलिस ने कहा कि मृतकाने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. पुलिस उसके रूममेट और प्रेमी समेत उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
शुक्रवार को 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
वहीं बमुश्किल 4 किमी दूर, ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा मैमन दास (17) को उसके माता-पिता ने शुक्रवार को बेहोश पाया था. उन्हें लोकल एनेस्थिसिया सॉल्यूशन की एक खाली बोतल उसे पास मिली थी. छात्रा को विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत छात्रा के परिजनों ने कहा कि पीड़िता एयर होस्टेस बनना चाहती थी और उसने 80,000 रुपये देकर एक संस्थान में दाखिला लिया था. बाकी के तीन लाख रुपये नहीं देने के कारण उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. छात्रा इस बात से उदास थी और इससे पहले 10 जुलाई को नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था. हालांकि उस समय उसकी जान बच गई थी.
शनिवार को दो और महिलाओं ने की सुसाइड
शनिवार को सरसुना कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा पूजा कुंडू (20) अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली थी. उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था. पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.वहीं एक अन्य महिला, देबिका कुंडू (30), एक सेल्स एग्जीक्यूटिव भी शनिवार को न्यू टाउन में अपने किराए के अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से झूलती पाई गई थी. वह अकेली रहती थी जबकि उसके सात साल के बच्चे को बनगांव भेज दिया गया था. उसके घर पर एंटीडिप्रेसेंट और नींद की गोलियां बरामद करने के बाद, पुलिस को संदेह है कि वह डिप्रेशन की शिकार थी.