Kolkata Victoria Memorial: कोलकाता का 'विक्टोरिया मेमोरियल' बन चुका है फेमस टूरिस्ट प्लेस, जानिए इस ऐतिहासिक इमारत का इतिहास
Kolkata Victoria Memorial: कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल आज टूरिस्ट प्लेस बन चुका है. इस स्मारक को महानारी विक्टोरिया की याद में बनवाया गया था.
Kolkata Victoria Memorial: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की पहचान बन चुका संगरमरमर का विशाल और चमचमाता विक्टोरिया मेमोरियल विश्व प्रसिद्ध है. ये एक मुगल स्मारक है जो विक्टोरियान युग के सार को दर्शाता है. पश्चिम बंगाल में जॉय शहर, कोलकाता (पूर्व कलकत्ता) के केंद्र में स्थित सफेद संगमरमर से बना विक्टोरिया मेमोरियल एक विशाल स्मारक है और पश्चिम बंगाल में सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से एक है जो एक संग्रहालय और लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया है. इसे महारानी विक्टोरिया की स्मृति में बनाया गया था.
विक्टोरिया मेमोरियल का निर्माण कब हुआ था
कोलकाता मेमोरियल का निर्माण 1901 में महारानी विक्टोरिया की याद में किया गया था. विक्टोरिया मेमोरियल सफेद संगमरमर के पत्थरों से बना है. विक्टोरिया मेमोरियल का मुख्य आकर्षण सोलह फुट ऊंची कांस्य की मूर्ति है जो स्मारक के शीर्ष पर लगी हुई है.
स्मारक को 1921 में एक संग्रहालय के रूप में जनता के लिए खोला गया था
विक्टोरिया मेमोरियल को 1921 में एक संग्रहालय के रूप में जनता के लिए खोल दिया गया था. 64 एकड़ में फैले इस संग्रहालय में कई कलाकृतियां, हथियार और गोला-बारूद, महारानी विक्टोरिया के चित्र और कई दुर्लभ किताबें हैं. संग्रहालय में 25 गैलरी हैं. स्मारक की वास्तुकला दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डिजाइनों में से एक है. इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट विलियम इमर्सन ने डिजाइन किया था.
विक्टोरिया मेमोरियल का निर्माण ताजमहल से था प्रेरित
विक्टोरिया मेमोरियल सफेद मकराना संगमरमर के पत्थरों का इस्तेमाल करके बनाया गया था. इसे ताजमहल से प्रेरित कहा गया है. विक्टोरिया मेमोरियल के सफेद मार्बल खोदने के लिए मार्टिन एड कंपनी ने राजस्थान के मकराना में विशष खदानें स्थापित की गई थी. विक्टोरिया मेमोरियल के गुबंद और इसकी अन्य आर्किटेक्चरल डिजाइन्स ताज के डिजाइन से मिलती जुलती है. ये स्मारक ब्रिटिश और मुगल वास्तुकला का एक आदर्श मिश्रण हैं.
विक्टोरिया मेमोरियल से जुड़ा इंटरेस्टिंग फैक्ट
कहा जाता है कि विक्टोरिया मेमोरियल आज जहां पर स्थित है वहां पर ये स्मारक बनाने से पहले प्रेसीडेंसी जेल थी. इस जेल में ब्रिटिश राज के राजनीतिक कैदियों को रखा जाता था. इस जेल में श्री अरबिंदों और सुभाष चंद्र बोस आदि को रखा गया था. लेकिन बाद में विक्टोरिया मेमोरियल के निर्माण की योजना के बाद जेल को अलीपुर शिफ्ट कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें