Kolkata News: अक्सर फ्लाईओवर पर दोपहिया सवारों के लिए परेशानी का सबब बनने वाली पतंगें (Kites) अब आसमान में भी विमानों (Planes) के लिए खतरा बन रही हैं. गौरतलब है कि रविवार शाम कोलकाता हवाईअड्डे (Kolkata Airport) पर उतरते समय एक पतंग ने टर्बो-प्रोप विमान की विंडशील्ड को टक्कर मार दी. जिस घटना ने पायलटों को कुछ पल के लिए बेचैन कर दिया था.  उसके बारे में उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों को फ्लाइट लैंडिंग करने पर सूचित भी किया. गौरतलब है कि जब कोई प्लेन फाइनल लैंडिंग कर रहा होता है तो जरा सी भी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकी है. वहीं एएआई ने मामले की सूचना पुलिस को दी है.


पतंग प्लेन की विंडशील्ड से टकराई थी
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि, स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-077 तेजी से लैंड कर रही थी उसी दौरान पायलटों ने नोटिस किया कि न्यू बैरकपुर में बीटी कॉलेज मैदान के आसपास पतंग उड़ाई जा रही थी. जब कप्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल को अलर्ट कर रहे थे उसी दौरान पतंग ने विंडशील्ड को टक्कर मार दी. बता दें कि हवाईअड्डे के अंदर और खासतौर पर उस क्षेत्र में जहां फ्लाइट उड़ान भरती हैं और लैंड करती हैं वहां पतंग उड़ाना प्रतिबंधित है.


पहली बार पतंग के प्लेन से टकराने की घटना आई है
इससे पहले, काली पूजा और दिवाली के दौरान चिड़ियों को मारना और चाइनीज लालटेन का उड़ना और समारोहों और त्योहारों के दौरान पावरफुल स्ट्रोब लाइट का इस्तेमाल बड़ी समस्या रही है. लेकिन यह पहली बार है कि पतंगों ने समस्या खड़ी की है. पायलटों ने लॉगबुक में पतंग की घटना का जिक्र किया है और एयरपोर्ट ऑपरेशनल सेंटर को लिखित में शिकायत भी दी है. वहीं एएआई ने शिकायत को एनएससी बोस एयरपोर्ट पीएस को भेज दिया है.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: कोलकाता में तेज रफ्तार जगुआर से कुचलकर महिला की मौत, 19 साल का चालक गिरफ्तार


Kolkata Underwater Metro: कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो से जल्द सफर करेंगे यात्री, जानिए- कब तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट