Kolkata News: कोलकाता से दर्दनाक खबर, कारखाने में गैस रिसाव से दो कर्मियों की मौत, 1 घायल
कोलकाता के खरदाह में एक कारखाने में गैस रिसाव होने से दो कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक कर्मी घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Kolkata News:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से दर्दनाक खबर आ रही है. दरअस यहां के खरदाह में एक कारखाने से बुधवार को गैस का रिसाव होने के बाद दो कर्मियों की मौत हो गई. ये जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया कि दर्दनाक घटना उत्तर 24 परगना जिले के बीटी रोड स्थित इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड (ईसीएल) के कारखाने में दोपहर लगभग 12 बजे हुई थी. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है और गैर रिसाव के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कारखाने में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव होने का संदेह
वहीं बैरकपुर के पुलिस आयुक्त अजय ठाकुर ने इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि संदेह है कि कारखाने में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हुआ था, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बीमार हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रंजीत सिंह (30) और स्वप्नदीप मुखर्जी (41) के रूप में हुई है.
घटना से इलाके में तनाव
पुलिस ने बताया कि घटना में घायल हुए शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और स्थानीय लोगों ने आस-पास की फैक्ट्रियों में सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें