Kolkata News: कोलकाता में तेज रफ्तार जगुआर से कुचलकर महिला की मौत, 19 साल का चालक गिरफ्तार
कोलकाता में जगुआर चला रहे एक 19 साल के युवक ने एक महिला को कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल हुई महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
Kolkata News: आजकल पैरेंट्स अपने बच्चों को बड़ी-बड़ी गाड़िया चलाने के लिए दे देते हैं लेकिन उन्हें ये समझाना भूल जाते हैं कि रैश ड्राइविंग करने से किसी की जान भी जा सकती है. ताजा मामला कोलकाता (Kolkata) का है, यहां एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी जगुआर (Jaguar) से एक महिला को कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि जगुआर से कुचली हई महिला की पहचान कोलकाता के पिकनिक गार्डन निवासी 45 वर्षीय सस्थी दास के रूप में हुई है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जगुआर ने पहले दो कारों को मारी थी टक्कर
पुलिस ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि जगुआर ने पहले दो कारों को टक्कर मारी और फिर महिला को टक्कर मार दी जिसकी मौक पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी चालक सुएश परश्रामपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं चश्मदीदों ने बताया कि हादसा एक गैस स्टेशन के नजदीक हुआ. उन्होंने बताया कि लाल रंग की जगुआर एसी बोस रोड से बालीगंज फारी की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी इस दौरान जगुआर ने पहले सड़क के किनारे खड़ी एक काली गाड़ी को टक्कर मारी फिर महिला को टक्कर मार दी. महिला कथित तौर पर जगुआर के पहियों के नीचे फंस गई. पुलिस ने बताया कि घायल महिला को जगुआर के पहियों से मुश्किल से निकाला गया और फसे एक नजदीक के अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की वजह से आधे घंटे तक ट्रैफिक पर असर पड़ा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें