Kolkata Nightclubs News: देश में दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है. इसका असर अब नाइटक्लब्स पर भी पड़ने लगा है. कोलकात में नाइटक्लब्स ने जुलाई से खाने पीने की चीजों के दामों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. नाइटक्लब्स का कहना है कि ईंधन, कच्चे माल और खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया है.


कीमतें बढ़ेंगी लेकिन शराब पर मिलेगा खास ऑफर


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हालांकि शहर के कुछ नाइटक्लब और पब ने शराब की कीमत कम करने या उनपर विशेष ऑफर देने का फैसला किया है. मालिकों का कहना है कि महामारी के बाद से वैसे ही हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि हम कई नए आकर्षणों के साथ जुलाई से एक नया मेनू पेश करेंगे. नए मेनू में कीमतें 10 से 15 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. लेकिन ग्राहकों को शराब पर विशेष ऑफर दिए जाएंगे.


पिछले कुछ हफ्तों से भीड़ कम हो गई है- नाइटक्लब के मालिक


नाइटक्लब के मालिकों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से भीड़ कम हो गई है और बार और खाने की बिक्री में कमी आई है. मालिकों का कहना है कि ऐसे समय में कीमतें बढ़ाना जोखिम भरा प्रस्ताव है. लेकिन सेक्टर V में बैकस्टेज भी जुलाई से खाने की चीजों की कीमतों में वृद्धि करने के लिए तैयार है. हमने जुलाई से खाने की कीमतों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, लेकिन इसकी भरपाई के लिए हम शराब की कीमत में 10% की कमी कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को झटका न लगे.


यह भी पढ़ें-


Kolkata News: कोलकाता में तेजी से बढ़ रही चार पहिया वाहनों की संख्या, सड़कों पर प्रति किमी हैं 432 कारें


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में आज कैसा रहेगा मौसम, कब होगी बारिश? जानिए ताजा अपडेट