Durga Puja 2022: कोलकाता (Kolkata) के दुर्गा पूजा पंडालों की भव्यता देखते ही बन रही है. वहीं इस साल कई पंडाल ऐसे भी हैं जिनकी अलग थीम उन्हें सुर्खियों में बनाए हुए है. वहीं इस साल पहली बार कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वायड की चार टीम राज्य की "पहली पेट फ्रेंडली दुर्गा पूजा के उद्घाटन में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुई. पुलिस ने कुत्ते-थीम वाले पंडाल की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं, जिसमें इसकी अनूठी विशेषताओं को दिखाया गया है.


डॉग स्क्वायड ने पहली बार दुर्गा पूजा में लिया हिस्सा
तस्वीरों में देवी दुर्गा के चरणों के पास दो कुत्तों की मूर्तियां देख सकते हैं. एक अन्य तस्वीर में, चार विशेष मुख्य अतिथि - दो लैब्राडोर और दो जर्मन शेफर्ड - मंच पर अपने हैंडलर्स के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह पहला मौका है जब कोलकाता पुलिस के डॉग स्क्वायड ने दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया है. पुलिस के अनुसार, पालतू जानवरों के अनुकूल दुर्गा पूजा पंडाल बिधान सारणी एटलस क्लब द्वारा बनाया गया है.


कोलकाता पुलिस ने पोस्ट में लिखी ये बात
कोलकाता पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, “महालया की शाम को हमारे डॉग स्क्वॉड के चार सदस्यों - लैब्राडोर्स मौली और कैम्फर और जर्मन शेफर्ड लिज़ा और डिंकी ने कोलकाता की पहली पालतू-मैत्रीपूर्ण दुर्गा पूजा के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. सौजन्य बिधान सारणी एटलस क्लब है. यह पहली बार है जब हमारे डॉग स्क्वॉड ने दुर्गा पूजा में भाग लिया है. ”



सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं पंडाल की तस्वीरें
कोलकाता के इस यूनिक पंडाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी सराही जा रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "मौली डिंकी कपूर मां दुर्गा आप सभी को आशीर्वाद दें." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सो क्यूट ऑल ऑफ देम."


ये भी पढ़ें


Kolkata: दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में भारी बारिश का अनुमान, आयोजकों ने कसी कमर


Durga Puja 2022: कोलकाता में दुर्गा पूजा पेश करती है साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल, हिंदूओं के साथ मुस्लिम समुदाय भी लेता है बढ़-चढ़कर हिस्सा