Petrol-Diesel Price Today 23 August in Kolkata: ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के मंगलवार, 23 अगस्त के नए रेट जारी कर दिए हैं.हालांकि तेल की कीमत में आज भी राहत बरकरार है यानी दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  गौरतलब है कि तीन महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन राष्ट्रीय बाजार में फ्यूल के रेट में स्थिर बने हुए हैं. आखिरी बार 21 मई को तेल की कीमत में कटौती की गई थी तब से वाहन ईंधन के दाम नहीं बदले गए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के मंगलवार यानी आज के रेट जारी हो गए हैं. चलिए जानते हैं आज महानगर में तेल किस रेट में मिल रहा है? 


कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है ?



  • पेट्रोल के रेट- 106.03 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 92.76 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव कैसे जानें ?
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती है. अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जानना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. जैसे अगर आप कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के रेट जानना चाहते हैं तो बस आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. ध्यान दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है जो आपको आईओसीएल (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.


पेट्रोल-डीजल की कीमत रोज होती है अपडेट
बता दें कि इंडयिन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद ही रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी किए जाते हैं. सुबह 6 बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य दरें जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुने हो जाते हैं.


 ये भी पढ़ें


Durga Puja: पश्चिम बंगाल में इस बार दुर्गा पूजा पर कितने दिन रहेगी छुट्टी? CM ममता बनर्जी ने किया बड़ा एलान


Kolkata News: IndiGO फ्लाइट के कार्गो होल्ड में पायलट को नजर आया धुंआ, 165 यात्रियों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग