Kolkata Illegal Call Centre: कोलकाता पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर के रीजेंट पार्क इलाके में संचालित किए जा रहे एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 12 लोगों को विभिन्न प्रॉडक्ट्स और सर्विस को बेचने का ऑफर देकर विदेशी नागरिकों, खासतौर पर अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
विदेशी नागरिकों को ठगते थे आरोपी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात को कोलकाता के चंडी घोष लेन में गणेश भवन के ग्राउंड फ्लोर पर छापा मारा गया था. इस दौरान एक अवैध कॉल सेंटर चलाने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी विदेशी नागरिकों को ठगते थे,.” पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान तरताला ओल्ड कॉलोनी के मुख्य आरोपी बिजय शॉ (26) और 11 अन्य को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 12 हार्ड डिस्क, 12 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप जब्त किए गए हैं.
कोलकाता में कई फर्जी कॉल सेंटरों का हो चुका है भंडाफोड़
बता दें कि 2020 में, एक हिस्ट्री-शीटर, एसके विनोद, को रीजेंट पार्क पुलिस ने आजादगढ़ में एक अवैध कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने टॉलीगंज में प्रतापादित्य रोड और प्रगति मैदान में मेट्रोपॉलिटन कोऑपरेटिव बिल्डिंग से संचालित दो और फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में, बंगाल में विशेष रूप से कोलकाता में कई फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया गया है. "
ये भी पढ़ें