Kolkata News: कोलकाता (Kolkata) के एक निजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (Operation Theatre) में एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाने के चार दिन बाद पीड़िता ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. पीड़िता ने कहा कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है. 


इससे पहले पुलिस ने फूलबागान पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराया किया था. हालांकि मामले में अब तक कार्रवाई न होने पर पीड़िता नाराज है और अब इस मामले में उसका बयान सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कोलकाता के पुलिस आयुक्त को एक ईमेल भेजा है.


जानें- पूरा मामला


इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का कहना है कि 4 जनवरी को फूल बागान इलाके के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था. गाल ब्लैडर की सर्जरी के लिए 5 जनवरी की सुबह ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया. महिला ने कहा कि ऑपरेशन के लिए मुझे सुबह 8 बजे ओटी में शिफ्ट किया गया. इसके बाद 9 बजे के करीब एनेस्थीसिया दिया गया. एनेस्थीसिया की वजह से मैं हिल नहीं सकी. बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोई गलत तरीके से छू रहा था.


Nusrat Jahan Net Worth: 70 लाख की कार, करोड़ों का घर, जानें- कितनी संपत्ति की मालकिन हैं TMC सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां?


महिला ने कही ये बात


महिला ने कहा, 'ऑपरेशन के लिए मुझे सुबह 8 बजे ओटी में शिफ्ट किया गया. इसके बाद 9 बजे के करीब एनेस्थीसिया दिया गया. एनेस्थीसिया की वजह से मैं हिल नहीं सकी. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे कोई गलत तरीके से छू रहा था.' महिला ने आगे कहा, 'मेरे बाएं साइड में कोई शख्स खड़ा था जो मुझे गलत तरीके से टच कर रहा था. मैं  बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी. जब मुझे होश आया तो देखा कि मेरे शरीर पर निशान थे.'