Kolkata Rain: कोलकाता शहर (Kolkata) में मानसून तो पहुंचा लेकिन इस साल जून के महीने में यहां 59 फीसदी बारिश की कमी दर्ज की गई. गौरतलब है कि शहर में 2019 के बाद से यह सबसे शुष्क जून रहा है. उस दौरान कोलकाता में 68 फीसदी की और भी बड़ी बारिश की कमी दर्ज की गई थी.


कोलकाता में जून में कम बारिश होने की क्या रही वजह?
बता दें कि कोलकाता मे जून के महीने में कम हुई बारिश की दो बड़ी वजह मानसून की देर से शुरुआत और बंगाल की खाड़ी पर सिस्टम की अनुपस्थिति को माना जा रहा है. वहीं कोलकाता शहर के अलावा दक्षिण बंगाल में 49% बारिश की कमी रही है, जबकि  उत्तर बंगाल में जून में 50% अधिक बारिश हुई है. पूरे राज्य में जून का महीना 9% की कमी के साथ समाप्त हुआ है. गौरतलब है कि जून 2021 में, कोलकाता में 42% अधिक बारिश हुई थी.


कोलकाता और दक्षिण बंगाल में 18 जून को मॉनसून ने दी थी दस्तक
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता और दक्षिण बंगाल में 18 जून को मॉनसून पहुंचा था, लेकिन दक्षिण बंगाल में मॉनसून की धाराएं तब से कमजोर बनी हुई हैं. मॉनसून ट्रफ उत्तरी बंगाल में सक्रिय है, जहां पिछले एक पखवाड़े से भारी बारिश हुई है. वहीं क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जीके दास ने कहा कि, "इस साल, हमने प्रवृत्ति का उलट देखा है. पिछले साल उत्तर बंगाल में कम बारिश हुई थी लेकिन, इस बार दक्षिण बंगाल शुष्क रहा है. मॉनसून ट्रफ उत्तर की ओर खिसकने के अलावा, बंगाल की खाड़ी पर सिस्टम की अनुपस्थिति ने भी बारिश की कमी को बढ़ाया है."


उन्होंने कहा कि दक्षिण बंगाल या कोलकाता में मानसून की बारिश समुद्र के ऊपर बनने वाली प्रणालियों द्वारा संचालित होती है. दास ने कहा, "कई कारक सिस्टम के गठन की ओर ले जाते हैं, जो मॉनसून ट्रफ के साथ मिलकर दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का कारण बनते हैं. अभी तक, इन स्थितियों का निर्माण होना बाकी है."


कोलकाता में अगले दो दिनों में बारिश बढ़ने की संभावना
बता दें कि 2020 में, कोलकाता में 35% अधिक बारिश हुई, जबकि दक्षिण बंगाल में जून में 13% अधिक बारिश हुई थी. उत्तर बंगाल में 40% से अधिक बारिश हुई थी जबकि राज्य में 20% अधिक बारिश हुई थी. वहीं  2019 में जून बेहद शुष्क रहा और राज्य में 46 फीसदी की बारिश की कमी रही थी. इस महीने के दौरान कोलकाता में 68% कम बारिश हुई और दक्षिण बंगाल में 56% कम बारिश हुई थी. वहीं दास ने कहा है कि मॉनसून ट्रफ के नीचे जाने से कोलकाता में अगले दो दिनों में बारिश बढ़ सकती है.


ये भी पढ़ें


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में बढ़ी उमस, आज गरज के साथ बौछार की संभावना, जानिए क्या है अपडेट


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी, चेक कर लें लेटेस्ट रेट