Kolkata STF: कोलकाता में गिरफ्तार हुए दो आईएस आतंकवादियों का हैंडलर कौन? STF कर रही तलाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन लोगों पर नजर रखे हुए हैं जिनकी जानकारी दो संदिग्ध आतंकवादियों के संपर्क से मिली.
Kolkata STF News: कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के विशेष कार्यबल (STF) से जुड़े जांचकर्ता उत्तरी राज्य में मौजूद उस संदिग्ध की निशानदेही करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल में पिछले सप्ताह गिरफ्तार इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो कथित आतंकवादियों को ‘नियंत्रित’ कर रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी ने हालांकि, उस उत्तरी राज्य के नाम उजागर नहीं किया लेकिन कहा कि एसटीएफ की टीम पहले ही आईएस के लिए कथित तौर पर काम करने वाले दोनों संदिग्धों के परिचतों का पता लगाने उस राज्य के कुछ जिलों का दौरा कर चुकी है. अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन लोगों पर नजर रखे हुए हैं जिनकी जानकारी दो संदिग्ध आतंकवादियों के संपर्क से मिली. उन्होंने कहा, ‘‘उन कुछ स्थानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं, जहां पर गिरफ्तार आईएस के लिए काम करने वाले आरोपी नियमित तौर पर जाते थे.’’
पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच, राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने सोमवार को कोलकाता के लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस के मुख्यालय में आईएस आतंकवादी मॉड्यूल के दोनों संदिग्ध आतंकवादियों से उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि दोनों को पिछले सप्ताह हावड़ा से गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सामान्य प्रक्रिया है. एनआईए की टीम ने आज दोनों से पूछताछ की. हमें अन्य जांच एजेंसियों से भी उनसे पूछताछ करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है. उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को एसटीएफ के जांचकर्ताओं ने केंद्रीय एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हावड़ा के टिकियापाड़ा इलाके से आईएस के दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने किया ये दावा
पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार दो संदिग्धों में एक एमटेक इंजीनियरिंग का छात्र और टिकियापाड़ा के आफताबुद्दीन मुंशी लेन का निवासी है और पाकिस्तान एवं पश्चिमी एशिया के आईएस आतंकवादियों के संपर्क में था.
ये भी पढ़ें-
माधव