Kolkata To Abu Dhabi Direct Flights: एतिहाद ने कोलकाता से अबू धाबी के बीच शुरू कीं सीधी उड़ानें, जानें पूरी डिटेल
Kolkata To Abu Dhabi Direct Flights: कोविड-19 महामारी के चलते कोलकाता से अबू धाबी की डायरेक्ट फ्लाइट बंद हो गई थी, जिसे अब एतिहाद विमान कंपनी ने रविवार से शुरू कर दी है.
Kolkata To Abu Dhabi Direct Flight: एतिहाद एयरवेज ने रविवार से कोलकाता और अबू धाबी के बीच सीधी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. हर दिन उपलब्ध होने वाली उड़ानें, एयरबस ए 320 विमान से संचालित की जाएंगी, जिसमें बिजनेस क्लास में आठ सीटें और इकोनॉमी क्लास में 150 सीटें होंगी.
कोलकाता के लिए सेवाओं की सिफारिश के साथ, एतिहाद अब पूरे क्षेत्र में 14 गंतव्यों - भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव के लिए उड़ान भरेगी. विमान अबू धाबी से स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 10 मिनट पर रवाना होगा और कोलकाता (Kolkata) में तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर उतरेगा. विमान कोलकाता से सुबह 4.35 बजे उड़ान भरेगा और स्थानीय समयानुसार सुबह 8.15 बजे यूएई (UAE) की राजधानी पहुंचेगा.
विमान कंपनी ने और क्या बताया
एतिहाद में वैश्विक बिक्री और कार्गो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मार्टिन ड्रू ने कहा कि कोलकाता में हमारी वापसी उसी समय होगी जब हम न्यू यॉर्क (New York ) के लिए रोजाना दो बार जाते हैं. अबू धाबी के माध्यम से भारत और अमेरिका के बीच बेहतर पहुंच प्रदान करते हैं.
कोविड के चलते सेवाएं बंद कर दी गई थीं
पिछले हफ्ते, कम लागत वाले एयर अरेबिया ने कोलकाता और अबू धाबी के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरते हुए अपनी सेवाएं शुरू कीं. यह एक एयरबस (Air Bus) A320 का भी संचालन कर रही है. COVID-19 के चलते एतिहाद ने कोलकाता और अबू धाबी के बीच अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं. कोलकाता से दो अन्य पश्चिम एशियाई गंतव्यों, दुबई और दोहा के लिए सीधी उड़ानें हैं.
ये भी पढ़ें: Pune Drugs: पुणे में यमनी नागरिक करता था कैथा एडुलिस की तस्करी, गिरफ्तार, पहली बार पकड़ा गया ये ड्रग्स