Kolkata Traffic Advisory: कोलकाता (Kolkata) में आज कई कार्यक्रमों की वजह से कई रूट्स पर ट्रैफिक (Traffic) प्रभावित हो सकता है. वहीं यातायात पुलिस (Traffic Police) ने लोगों को असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी है कि आज महानगर के किन-किन रास्तों पर यातायात प्रभावित हो सकता है.


आज इन रूट्स पर ट्रैफिक हो सकत है प्रभावित
ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है, “22 सितंबर 2022 को शहर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की वजह से ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.



  • 12.00 बजे- कॉलेज स्ट्रीय पर कॉलेज स्कवॉयर के मेन गेट के सामने कार्यक्रम की वजह से ट्रैफिक हो सकता है प्रभावित

  • 13.00 बजे-सीआईटी रोड पर रामलीला मैदान से हॉग स्ट्रीट की ओर जुलूस निकाला जाएगा जो सीआटी रोड से एसएन बनर्जी रोड पर मूव करेगा. इस वजह से ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

  • 13.00 आरएसएम स्क्वायर से वाई रोड एस्प्लेनेड तक जुलूस वहां से एनसी स्ट्रीट-आर ए किदवई रोड- एसएन बनर्जी रोड-डोरिना कोर्सिंग तक ट्रैफिक प्रभावित



बर्दवान रोड से टूटे वाहन को हटा लिया गया है
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि आज सुबह न्यू रोड के पास बर्दवान रोड पर एक वाहन के टूटने से कई सड़कों अलीपुर रोड, बर्दवान रोड पर यातायात धीमा हो गया था. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने अपडेट दिया है कि बास्क्यूल ब्रिज ट्रैफिक के लिए फ्री है और बर्दवान रोड से टूटे वाहन को हटा लिया गया है.



मां फ्लाईओवर से टूटे वाहन को हटाया गया
ट्रैफिक पुलिस के अपडेट के मुताबिक विश्वकर्मा भवन के पास मां फ्लाईओवर पर एक वाहन के टूटने से परमा द्वीप की ओर यातायात धीमा हो गया था. ताजा अपडेट के मुताबिक विश्वकर्मा भवन के पास मां फ्लाईओवर से टूटे वाहन को भी हटा लिया गया है.



ये भी पढ़ें


Durga Puja 2022: कोलकाता में दुर्गा पूजा पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी रात चलेगी मेट्रो, यहां चेक करें क्या है टाइमिंग


Mamata Banerjee Lifestyle: फिटनेस के लिए हर रोज ट्रेडमिल पर 5-6 किमी चलती हैं ममता बनर्जी, जानिए पूरा डाइट प्लान