Kolkata Traffic e-court Launched: महानगर कोलकाता (Kolkata) में ट्रैफिक ई-कोर्ट (Traffic e-court) खुल गया है. कलकत्ता उच्च न्यायालय (Kolkata High Court) के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव (Chief Justice Prakash Shrivastava) ने गुरुवार को शहर में बंगाल के पहले ट्रैफिक ई-कोर्ट (Traffic e-court) का उद्घाटन किया. ई-कोर्ट की शुरुआत होते ही चार गार्डों द्वारा 19,000 ई-केस दर्ज किए गए.


ट्रैफिक ई-कोर्ट कैसे करेगा काम
अपने संबोधन में चीफ जस्टिस ने न्यायपालिका में टेक्नोलॉजी के उपयोग के बारे में सभी को याद दिलाया. उन्होंने कहा, "आज न्यायपालिका ने आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. महामारी के दौरान, हमने अदालत में प्रौद्योगिकी के महत्व को महसूस किया जहां हमने वर्चुअल और हाइब्रिड मोड के माध्यम से काम किया. एक बार ई-चालान उत्पन्न होने के बाद, एसएमएस उल्लंघनकर्ता के पास जाएगा और वह लॉग इन कर सकता है और भुगतान कर सकता है या केस लड़ सकता है."


ज्वाइंट सीपी ने क्या कहा?
संयुक्त सीपी (यातायात) संतोष पांडे ने कहा,भुगतान नहीं किए गए सभी लंबित मामले अंततः 15 दिनों के अंतराल के बाद ई-कोर्ट में पहुंच जाएंगे. " चालान चार गार्डों - दक्षिण, मुख्यालय, हावड़ा ब्रिज और जोराबागन से जनरेट किए जा रहे हैं. जुर्माने का भुगतान मौके पर ही नकद, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है.


ट्रैफिक मुकदमों में कई सुधार होने की उम्मीद
ई कोर्ट के शुरू होने से अब ट्रैफिक मुकदमों में कई सुधार होने की उम्मीद है. इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन जुर्माना भरने के अलावा हवलदार वाहन से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दों तरीकों से जब्त कर सकता है. वहीं ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद अब वाहन चालकों को अपने डॉक्यूमेंट्स दोबारा प्राप्त करने के लिए ट्रैफिक गार्ड और पुलिस थानों के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे


ये भी पढ़ें


Kolkata News: दुर्गा पूजा पर फूड आइटम्स में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, KMC ने बनाया है ये खास प्लान


Kolkata Job News: कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में निकले हेल्थ वर्कर पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, तुरंत करें अप्लाई