Kolkata: कोलकाता में 5 दिनों के लिए मनाया जाएगा ट्रामजात्रा फेस्टिवल, जानें- क्या है इस बार का थीम?
कोलकाता में 24 फरवरी को ट्राम सेवा के लगभग 150 साल पूरे हो गए हैं पहली बार ट्राम 24 फरवरी 1873 को कोलकाता की पटरियों पर चली थी.
![Kolkata: कोलकाता में 5 दिनों के लिए मनाया जाएगा ट्रामजात्रा फेस्टिवल, जानें- क्या है इस बार का थीम? Kolkata tram services completed its 150 years of service 5 day tram festival theme tram from kolkata Kolkata: कोलकाता में 5 दिनों के लिए मनाया जाएगा ट्रामजात्रा फेस्टिवल, जानें- क्या है इस बार का थीम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/c7c13dc29392b773d0bf04d37d5dfb6c1677481797853208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ट्राम सेवा के पूरे हुए 150 साल :कोलकाता में 24 फरवरी को ट्राम सेवा के लगभग 150 साल पूरे हो गए हैं . पहली बार ट्राम 24 फरवरी 1873 को कोलकाता की पटरियों पर चली थी. इसी के साथ चार साल के अंतराल के बाद ट्रामवेज कार्निवल की कोलकाता में वापसी हो गई है. इसी के साथ चार साल के अंतराल के बाद ट्रामवेज कार्निवल की कोलकाता में वापसी हो गई है. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रामजात्रा यानि की ट्राम की यात्रा एक चलता-फिरता ट्राम कार्निवाल है. ये वर्ष 1996 में मेलबर्न और कोलकाता के उत्साही लोगों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया था.
ट्रामजात्रा की थीम: इस साल की ट्रामजात्रा की थीम हेरिटेज, क्लीन एयर और ग्रीन मोबिलिटी है. पांच दिनों के इस कार्निवल में कलरफुल ट्राम पूरे शहर में यात्रा करेंगे, आर्टवर्क, पेंटिंग और पोस्टर सहित कलाकृति प्रदर्शित की जाएगी. चलती ट्राम के अंदर संगीतमय और नाट्य प्रदर्शन होंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई शहर के एक सेवानिवृत्त ट्राम कंडक्टर रॉबर्टो डी एंड्रिया यात्रियों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए 'ट्रामजात्रा' कार्ड वितरित करेंगे.
शहर में निर्माण कार्य के वजह से बंद पड़े थे ट्राम : फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्य के कारण सभी मार्गों पर ट्राम की सुविधा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी. परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ' सरकार का कोलकाता से ट्राम को खत्म करने का कोई इरादा नहीं है. हम कोलकाता नगर निगम और कोलकाता पुलिस के साथ यातायात को प्रभावित किए बिना कुछ मार्गों पर ट्राम चलाने के लिए चर्चा कर रहे हैं. कोलकाता में एस्प्लेनेड टर्मिनस में कार्निवल के उद्घाटन समारोह से चक्रवर्ती ने कहा, 'ट्राम "हमारी भावना और हमारी विरासत है. मैं यहां कोलकाता ट्राम को विदाई देने के लिए नहीं आया हूं. लेकिन बढ़ती संख्या के कारण आबादी और वाहन और सड़कों के विस्तार के कारण हर जगह ट्राम चलाना मुश्किल है.'
विरासत मार्ग बनाने की योजना: परिवहन मंत्री ने कहा कि मैदान क्षेत्र के आसपास एक विरासत मार्ग बनाने की योजना चल रही है. मेलबर्न के सेवानिवृत्त ट्राम कंडक्टर रॉबर्टो डी एंड्रिया ने कहा कि एक और 'महान ट्राम शहर' (great tram city) से आने के बाद, कोलकाता की ट्राम सेवा की 150वीं वर्षगांठ पर उपस्थित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)