Kolkata Murder Case: गुजरात के रहने वाले एक दंपति की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर उनके दो करीबियों को कोलकाता के उच्च सुरक्षा वाले भवानीपुर इलाके से गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों को  बुधवार रात शहर के उपनगरीय इलाके में एक अज्ञात स्थान से उठाया गया था और गुरुवार सुबह रात भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और मारे गए जोड़े के परिजनों से बात करने के बाद, हमने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के अलावा हत्याओं के पीछे तीन-चार और लोगों के शामिल होने का संदेह है, जिनमें एक ऐसा आदमी शामिल है जिसे मृतक का करीबी रिश्ते समझा जाता है. उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे.'


पैसों के लेनदेन को लेकर हुई हत्या
दोनों की हत्या के पीछे के मकसद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसमें पैसों के लेन-देने को लेकर हुआ विवाद शामिल है. उन्होंने बताया कि हालांकि वास्तविक विवाद का अभी पता नहीं चला है, लेकिन एक जांच से पता चला है कि हत्या की योजना पिछले 7-10 दिनों में बनाई गई थी. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि हत्याओं के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी हायर किया गया था.


अपने फ्लैट में मृत पाए गए गए दंपति


बता दें कि बिजनेसमैन अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मिता हरीश मुखर्जी रोड पर अपने फ्लैट में मृत पाए गए. इसी इलाके में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी घर है, जिसकी वजह से इस क्षेत्र को काफी सुरक्षित इलाका माना जाता है. पोस्टमॉर्टम से पता चला कि दोनों की हत्या सोमवार दोपहर से तीन बजे के बीच की गई. अशोक शाह की पत्नी द्वारा पहने गए गहने और कई हजार रुपए की नकदी भी घर से गायब है. हालांकि पुलिस ने कहा कि यह लूट जांच को भटकाने के लिए की गई है. बता दें कि उत्तर बंगाल की अपनी दो दिवसी यात्रा से लौटने के  बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को मृतक शाह के घर गई थीं, उन्होंने शाह की छोटी बेटी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से बात कर उन्हें हर तरह की सहायता देने का आश्वासन दिया था.


यह भी पढ़ें:


पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, सीएम ममता ने किए 24 अधिकारियों के ट्रांसफर


​​WB WBBSE Madhyamik Result 2022: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट ​कल होगा जारी, ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे