Kolkata WBJEE Result 2022: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए थे. गौरतलब है कि इस बार टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले छात्रों में 6 सीबीएसई (CBSE) के स्टूडेंट हैं. वहीं टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट में से चार कोलकाता (Kolkata) के स्कूलों के छात्र हैं.


कोलकाता के 4 स्टूडेंट WBJEE टॉप 10 की लिस्ट में शामिल


शुक्रवार को घोषित किए गए पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE) के नतीजों में पहली बार सीबीएसई के छात्रों ने टॉप 10 रैंकों में से छह पर कब्जा जमाया है. हालांकि, सफल उम्मीदवारों की सूची में पश्चिम बंगाल काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन के छात्रों का दबदबा रहा है. वहीं फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल की छात्रा सप्तर्षि मुखर्जी तीसरे, साउथ प्वाइंट स्कूल की जान्हवी शॉ और अग्निधरा डे चौथे और आठवें स्थान पर और कलकत्ता ब्वॉयज स्कूल के अयान अधिकारी ने नौवें स्थान पर कोलकाता को टॉप 10 में शामिल किया है.


WBJEE काउंसलिंग सितंबर में होगी शुरू


तीसरे स्थान पर आए मुखर्जी ने कहा, "मैंने जेईई मेन्स की काफी तैयारी की थी, और मैं डब्ल्यूबीजेईई के लिए उपस्थित हुआ. मेरा लक्ष्य आईआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की स्टडी  करना है." टॉप 10 में इकलौती लड़की शॉ ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पर फोकस करने की बात कही है. वहीं स्टेट जेईई काउंसलिंग ढाई महीने बाद सितंबर में शुरू होगी.


काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के तीसरे सप्ताह में होंगे शुरू


बोर्ड के चेयरपर्सन मलायेंदु साहा ने कहा, "जेईई मेन्स के लिए हमारे पास 10% रिजर्वेशन है. यह शुरू नहीं हुआ है. हमें उम्मीद है कि अगस्त में परीक्षा के दो फेज पूरे हो जाएंगे. दूसरी ओर, सीट मैट्रिक्स भी 15 अगस्त के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है." , जिसके आधार पर प्रवेश लिया जाएगा. इन अरेंजमेंट्स को करने के लिए टाइम की जरूरत होगी. " साहा ने कहा कि तीन चरणों की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा.


WBJEE परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को की गई थी आयोजित


इस साल, परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी और परिणाम 48 दिनों के भीतर जारी किए गए हैं.इस साल उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल की तुलना में 20% अधिक थी.बोर्ड ने कहा कि 1.6 लाख मॉडल आंसर की और ओएमआर शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिसे छात्र चैलेंज दे सकते हैं. साहा ने कहा, "आईएससी की परीक्षाएं 13 जून को और सीबीएसई की परीक्षाएं 15 जून को संपन्न हुईं, वरना बोर्ड कुछ दिन पहले परिणाम घोषित कर सकता था."


ये भी पढ़ें


Coronavirus in Kolkata: सावधान! कोलकाता के अस्पतालों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, दो महीनों बाद फिर बढ़े मामले


Kolkata School Offline: कोलकाता में सोमवार से Offline मोड में खुल जाएंगे स्कूल, मौसम में सुधार के बाद लिया गया फैसला