Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में बढ़ी उमस, आज गरज के साथ बौछार की संभावना, जानिए क्या है अपडेट
Kolkata Weather Update: कोलकाता शहर में लोग उमस से परेशान हैं लेकिन तेज बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज भी महानगर में छिटपुट बारिश की ही संभावना है.
Kolkata Weather Forecast Today 1 July: कोलकाता (Kolkata) सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गुरुवार को छिटपुट बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं अलीपुर क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को भी महानगर कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि कोलकातावासियों को शहर में भारी बारिश का इंतजार है हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल महानगर में तेज बारिश के आसार नहीं है.
कोलकाता में जून में लगभग 64 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज
बता दें कि शहरवासियों को पिछले कुछ दिनों से उमस का सामना करना पड़ रहा है. बूंदा-बांदी की वजह से उमस और बढ़ गई है. गौरतलब है कि कोलकाता में जून में लगभग 64 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई थी, जबकि शेष दक्षिण बंगाल में अब तक लगभग 40 प्रतिशत बारिश की कमी दर्ज की गई है.
कोलकाता में आज छाए रहेंगे बादल
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार यानी आज कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जहां तक तापमान की बात है तो आज कोलकाता-हावड़ा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अलीपुर में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि कोलकाता दमदम का न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
कोलकाता में आज क्या है वायु प्रदूषण की स्थिति?
कोलकाता में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) में सुधार दर्ज किया जा रहा है. बता दे कि आज शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 49 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें