Kolkata Weather Update: देश के कई शहरों और राज्यों में इन दिनों मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. कोलकाता महानगर में भी काले बादल छाए हुए हैं और मेघ जमकर बरस रहे हैं. गौरतलब है कि शहर में मंगलवार को भी कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में आज कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.


कोलकाता में भारी बारिश की संभावना


बता दें कि इस साल मानसून ने कोलकाता सहित साउथ बंगाल में तय समय के बाद दस्तक दी थी. इसके बाद कई दिनों से शहर में हल्की बूंदाबांदी ही हो रही है. वहीं ओड़िसा के तट पर निम्न दवाब के क्षेत्र के अगले कुछ घंटों में डिप्रेशन में बदलने की संभावना है जिसके बाद कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में भारी बारिश हो सकती है.


कोलकाता में आज कितना रहेगा तापमान


वहीं कोलकाता और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि नहीं होगी.


मौसम विभाग ने मछुआरों की दी ये सलाह


गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कोलकाता सहित कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना सहित कई समुद्र तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के अनुमान के बाद मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. इसी के साथ विभाग ने कहा है कि 13 जुलाई यानी आज से 15 जुलाई तक 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम जारी, चेक करें आज कितना महंगा हुआ तेल?


Sealdah Metro Station: सियालदह मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन गुरुवार से, यात्री सिर्फ 20 रुपये में कर सकेंगे 21 मिनट का सफर