Kolkata Weather Forecast Today 28 June: कोलकाता (Kolkata) शहर में इंद्र देवता के पहुंचने के बाद से बारिश का दौर शुरू हो चुका है हालांकि शहर को अभी भी भारी बारिश का इंतजार है. वहीं क्षेत्रीय मौसम विभाग ने महानगर में 28 जून, मंगलवार को भी गरज के साथ हल्की बूंदा-बांदी की ही संभावना जताई है. गौरतलब है कि सोमवार को भी शहर के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बौछार ही पड़ी थी. वहीं अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिन तक शहर में भारी बारिश की संभावना नहीं है.
आज कैसा रहेगा कोलकाता में मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून, मंगलवार को भी शहर के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बूंदा-बांदी का ही अनुमान है. जहां तक तापमान की बात है तो आज कोलकाता-हावड़ा का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अलीपुर में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि कोलकाता दमदम का न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
वहीं आईएमडी के मुताबिक कोलकाता शहर में अगले 4 दिनों तक यानी 2 जुलाई तक गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 3 जुलाई और 4 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का अनुमान है.
कोलकाता में आज क्या है वायु प्रदूषण की स्थिति?
कोलकाता में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार देखा जा रहा है. इसी के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) भी लगातार सुधर रहा है. बता दे कि आज शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 39 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें