Kolkata Weather Forecast Today 30 June: कोलकातावासियों को मानसून की भारी बारिश का बेसब्री से इंतजार है. गौरतलब है कि महानगर में अभी तक अच्छी बारिश दर्ज नहीं की गई है. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है. बुधवार को भी शहर के कुछ ही इलाकों में बूंदाबांदी हुई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में गुरुवार, यानी आज से बारिश की गतिविधिया सक्रिय होने की संभावना है.
कमजोर मानसून प्रवाह की वजह से कोलकाता रहा शुष्क
गौरतलब है कि “कमजोर मानसून प्रवाह के कारण कोलकाता पिछले दो दिनों से ज्यादातर शुष्क बना हुआ था. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र कोलकाता में निदेशक (मौसम) जीके दास ने कहा था कि, वर्तमान में हिमालय की तलहटी पर बनी एक मॉनसून ट्रफ के कारण उत्तर बंगाल में भारी बारिश हो रही है. दास ने कहा, "एक बार जब यह प्रणाली बंगाल की खाड़ी, कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में पहुंच जाती है तो गुरुवार से बारिश की गतिविधि में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं."
कोलकाता में आज होगी बारिश?
मौसम विभाग ने गुरुवार को कोलकाता के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जलाई है. जहां तक तापमान की बात है तो आज कोलकाता-हावड़ा का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अलीपुर में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि कोलकाता दमदम का न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
कोलकाता में आज क्या है वायु प्रदूषण की स्थिति?
कोलकाता में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. इसी के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) भी लगातार सुधर रहा है. बता दे कि आज शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’ श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक' माना जाता है. 101 और 200 को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें