(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Weather Forecast: कोलकाता में गर्मी से लोग बेहाल, जानिए बारिश को लेकर क्या है अपडेट?
Kolkata Weather Today: कोलकाता में अगले 5 दिनों तक बारिश की स्थिति बनी हुई है. आज भी हल्की बारिश की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. कड़ी धूप और लू ने जनजीवन अस्त-व्यस्थ कर दिया और अब लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोलकाता में 11 जून को मानसून (Monsoon) की एंट्री हो जाती है लेकिन इस बार महानगर के आसमान से बारिश की जगह आग बरस रही है. यानी अभी बारिश के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं अलीपुर मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगले 5 दिनों तक कोलकाता वासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. यहां बिजली चमकने के साथ ही बारिश की संभावना बनी हुई है.
कोलकाता का तापमान कितना रहेगा?
मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. शहर का न्यूनतम तापमान आज 32 डग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं रविवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था.
कोलकाता में प्रदूषण का स्तर
कोलकाता में प्रदूषण से लोग परेशान है. हालांकि आज शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 79 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत जारी, जानिए कोलकाता शहर में कितने बढ़े Fuel के रेट?