Kolkata Weather Forecast Today: देश के तमाम राज्यों में अब प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो चुका है. वहीं कई हिस्सों में अभी भी मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करे तो यहां अभी मानसून को पहुंचने में एक-दो दिन और लग सकते हैं. वहीं लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं. गौरतलब है कि कोलकाता में  11 जून को मानसून (Monsoon) की एंट्री हो जाती है लेकिन इस बार इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है.हालांकि अलीपुर मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक अगले 5 दिनों तक कोलकाता वासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दरअसल शहर में गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.


कोलकाता का तापमान कितना रहेगा?


मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. शहर का न्यूनतम तापमान आज 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं कल यानी 15 जून को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35  डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.





कोलकाता में प्रदूषण का स्तर


कोलकाता में प्रदूषण का स्तर थोड़ा सुधरा है. बता दे कि आज शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price in Kolkata: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट किए जारी, जानिए- कोलकाता शहर में क्या है तेल के लेटेस्ट दाम


Kolkata News: पानीहाटी में दंड महोत्सव के दौरान अफरा-तफरी और गर्मी से 3 श्रद्धालुओं की मौत, CM ममता ने ट्वीट कर जताया शोक