Kolkata Rains: दक्षिणपूर्व मानसून के दक्षिण पश्चिम बंगाल में दाखिल होने पर शनिवार को कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में बारिश हुई. मौसम अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार सुबह आठ बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश हुई, जिससे रूबी चौरोहे, टॉलीगंज, एक्साइड क्रॉसिंग, एस्प्लानेड, विवेकानंद रोड और शयामबाजार पंचचौराहे पर जाम लग गया.


पूरे उत्तर बंगाल में कल ही मानसून छा गया

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक संजीब बंदोपाध्याय ने कहा कि दक्षिणपूर्व मानसून पश्चिम बंगाल के दक्षिणी भाग के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मौसम कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ मानसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) के पूर्वी हिस्से हल्दिया, बर्धमान, दुमका, बांका और मोतिहारी से गुजरे हैं. पूरे उत्तर बंगाल में कल ही मानसून छा गया था.’’


अगले 24 घंटे में भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना

संजीब बंदोपाध्याय ने कहा कि कूचबिहार, जलपाइगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिमपोंग जिलों में अगले 24 घंटे में भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है. उसने कहा कि पूर्व-पश्चिम निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में उपहिमालयी क्षेत्र में भारी से अत्यधिक बारिश हुई. बक्सा में सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 35 सेंटीमीटर और हाशिमारा में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई.

मौसम कार्यालय ने भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग और कलीमपोंग में भूस्खलन तथा तीस्ता, जलधाका, संकोश और तोरसा नदियों में जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी है.


Coronavirus in Kolkata: सावधान! कोलकाता के अस्पतालों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, दो महीनों बाद फिर बढ़े मामले


Kolkata School Offline: कोलकाता में सोमवार से Offline मोड में खुल जाएंगे स्कूल, मौसम में सुधार के बाद लिया गया फैसला