(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kolkata Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच जानें कोलकाता में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
Kolkata News: कोलकाता में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद आज शहर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई.
Kolkata Weather Update: कोलकाता (Kolkata) में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोलकाता में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले जनवरी 2018 में आखिरी बार कोलकाता में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया था. पिछले 10 साल में यह दूसरी बार है जब कोलकाता का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा है.
कोलकाता में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बाद आज शहर के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई. आज शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री है. कोलकाता में सुबह के समय अधिक कोहरा देखा गया. हालांकि दिन में कोहरा छटने की संभावना है. शुक्रवार को कोलकाता में पारा अचानक गिरकर 10 डिग्री पर पहुंच गया. शुक्रवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. तेज हवाओं के कारण कोंकण राज्य भर में ठंडा है.
मौसम विभाग ने कही ये बात
बीते दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक तापमान में और गिरावट आ सकती है. हाड़ कंपा देने वाली ठंडी के चलते कोलकाता सहित अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावत आई है. कलिम्पोंग में जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण पुरुलिया में यह 6.2 डिग्री तक गिर गया.
ये भी पढ़ें-