Kolkata Weather Update: कोलकाता में अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत नहीं, 10 डिग्री पर पहुंचा पारा
इससे पहले जनवरी 2018 में आखिरी बार कोलकाता में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया था. पिछले 10 साल में यह दूसरी बार है जब कोलकाता का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा है.
Kolkata Weather Update: कड़ाके की ठंड के चलते कोलकाता में भी तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया है. आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है. तेज हवाओं के चलते लोगों की परेशानी बहुत बढ़ गई है. कोलकाता में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस था. दिन के तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट आई है.
2018 में 10 डिग्री से कम रहा था तापमान
इससे पहले जनवरी 2018 में आखिरी बार कोलकाता में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया था. पिछले 10 साल में यह दूसरी बार है जब कोलकाता का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा है. बीते दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग का कहना है कि सप्ताह के अंत तक तापमान में और गिरावट आ सकती है. हाड़ कंपा देने वाली ठंडी के चलते कोलकाता सहित अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावत आई है. कलिम्पोंग में जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण पुरुलिया में यह 6.2 डिग्री तक गिर गया.
जानें- इन जिलों में कैसा है मौसम का मिजाज
हाड़ कंपा देने वाली ठंडी के चलते दक्षिण बंगाल के जिले उत्तर बंगाल को मात दे रहे हैं. कलिम्पोंग में जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण पुरुलिया में यह 6.2 डिग्री तक गिर गया. दार्जिलिंग में आज न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, जलपाईगुड़ी में 9.9 डिग्री सेल्सियस है. बर्दवान में तापमान 7.3, श्रीनिकेतन में 7.8, आसनसोल में 8.2, बैरकपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, बांकुरा में 7.8, बहरामपुर और कैनिंग में 11 डिग्री सेल्सियस रहा. कांथी में तापमान 10 डिग्री, मगरा में 9.5 डिग्री और कलाईकुंडा में 9.2 डिग्री तक गिर गया है. आज न्यूनतम तापमान पानागढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस और उलुबेरिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.