Mamata Banerjee: कम उम्र में पिता को खोने के बावजूद पूरी की पढ़ाई, जानिए- कितनी पढ़ी-लिखी हैं CM ममता बनर्जी
Mamata Banerjee News: कम उम्र में पिता को खो देने वाली ममता बनर्जी ने अपने जीवन की तमाम परेशानियों को शिक्षा की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया.
Mamata Banerjee Education: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है. उनके तीखे तेवर और बयान अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं. भारत की राजनीति में ममता बनर्जी का एक उच्च मुकाम और खास दबदबा रहा है. ममता बनर्जी ने महज 15 वर्ष की उम्र में ही राजनीति में एंट्री कर ली थी. उनका जन्म कोलकाता (पहले कलकत्ता) में प्रोमिलेश्वर बनर्जी और गायत्री देवी के घर एक मध्यमवर्गीय बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार में 5 जनवरी 1955 को हुआ था. जब ममता बनर्जी महज 17 वर्ष की थी उसी समय उनके पिता की मृत्यु इलाज के अभाव में हो गई थी.
सादगी पसंद ममता बनर्जी की शिक्षा की बात करें तो वह राजनीति के कई दिग्गजों से इस क्षेत्र में काफी आगे हैं. कम उम्र में पिता को खो देने वाली ममता बनर्जी ने अपने जीवन की तमाम परेशानियों को शिक्षा की राह में रोड़ा नहीं बनने दिया और उच्छ शिक्षा हासिल की. उनकी डिग्री जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए जानते हैं रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कितनी पढ़ी लिखी हैं.
ममता बनर्जी कितनी पढ़ी-लिखी हैं
- साल 1970 में ममता बनर्जी ने देशबंधु शिशु शिक्षालय से उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा पास की.
- जोगमाया देवी कॉलेज से साल 1979 में उन्होंने इतिहास में स्नातक की डिग्री ली.
- कलकत्ता विश्वविद्यालय (University of Calcutta) से इस्लामी इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की.
- श्री शिक्षायतन कॉलेज से शिक्षा विषय में ग्रेजुएशन किया.
- कानून की जानकारी के लिए उन्होंने साल 1982 में जोगेश चंद्र चौधरी लॉ कॉलेज, कोलकाता से कानून की डिग्री भी ले डाली.
ममता बनर्जी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी हासिल की है
ममता बनर्जी ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, भुवनेश्वर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी हासिल की है. उन्हें कलकत्ता विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (डी.लिट.) की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें-