CM Mamata Banerjee Security: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास में शनिवार देर रात कथित तौर पर प्रवेश करने वाला एक शख्स रात भर घर के अंदर छिपा रहा. हांलाकि रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया. उसे स्थानीय कालीघाट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किस इरादे से दीवार फांदकर उस हाई सिक्योरिटी जोन में घुसने की हिम्मत की.


सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

पूछताछ का सामना करते हुए उसने कबूल किया कि वह चारदीवारी पर चढ़कर दोपहर करीब एक बजे मुख्यमंत्री आवास में घुसा और पूरी रात वहीं छिपा रहा. अब सवाल उठ रहे हैं कि वह शख्स दीवार पर चढ़कर मुख्यमंत्री आवास में कैसे घुस गया, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से भी बचकर निकल गया.


तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही

हाल ही में इसी मोहल्ले में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी, जिससे वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे. तब पता चला कि वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे. शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही के सवालों से इनकार नहीं किया जा सकता. यह पता चला है कि मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी सभी अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की जाएगी और लापरवाही वाले हिस्से की भी जांच की जाएगी.


यह भी पढ़ें-


Kolkata News: घर के देवताओं के गहने चुराने आए चोर को पालतू कुत्ते ने पकड़ा, परिवार के सदस्य को ऐसे बचाया


Kolkata News: कोलकाता में सस्ता होने जा रहा है मेडिकल इंश्योरेंस, जानिए क्या है प्लान