Happy Birthday PM Modi: राजनीति एक ऐसी जगह है जहां दोस्तों को भी कई बार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करनी पड़ती है. हालांकि कई नेता राजनीति को व्यक्तिगत जिदंगी के रिश्तों के आड़े नहीं आने देते हैं और दोस्ती को शिद्दत से निभाते भी हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही है. राजनीति के ये दोनों दिग्गज अक्सर एक दूसरे के खिलाफ अक्सर कड़वे बयान देते नजर आते हैं लेकिन दोनों एक दूसरे को काफी मान भी देते हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था.
पीएम मोदी ने बताया था ममता दीदी भेजती हैं कुर्ते और मिठाई
अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह और ममता दीदी बेशक चुनावी प्रतिस्पर्धी हैं लेकिन वे एक दूसरे के साथ काफी अच्छा रिश्ता भी साझा करते हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि ममता दीदी खुद मेरे लिए कुर्ता चुनती हैं और आज भी साल में उन्हें एक-दो कुर्ते भेजती हैं. वह जानती हैं कि मुझे बंगाली मिठाई बहुत पसंद हैं इसलिए दीदी साल में एक या दो बार मिठाई भी जरूर भेजती हैं.
ममता बनर्जी ने मिठाई भेजने पर क्या कहा था
वहीं पीएम मोदी द्वारा ममता दीदी के मिठाई भेजने की बात बताए जाने पर ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया आई थी. ममता बनर्जी ने कहा था, "हम बंगाल की सभी अच्छी चीजें न केवल उन्हें (पीएम मोदी) बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य लोगों को भी भेजते हैं.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की पत्नी को भेंट की थी साड़ी
पीएम मोदी और ममता दीदी के बीच बेशक खट्टा-मिठा रिश्ता है लेकिन पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के साथ ममता दीदी काफी प्यार से मिली थीं. ये उस समय की बात है जब ममता बनर्जी कोलकाता से दिल्ली जा रही थींऔर पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन झारखंड के धनबाद की दो दिनों की यात्रा के बाद वापस लौट रही थीं. इसी दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें देखते ही सीएम ममता बनर्जी दौड़कर उनसे मिलने पहुंच गईं.खबरों के मुताबिक दोनों के बीच सुखद बातचीत हुई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जशोदाबेन को एक साड़ी भेंट की. सूत्र ने बताया, ‘‘यह अचानक हुई मुलाकात थी और उनके बीच अभिवादन का आदान-प्रदान हुआ. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक साड़ी उपहार में दी थी.’’
ये भी पढ़ें
Traffic e-court: कोलकाता में शुरू हुआ ट्रैफिक ई-कोर्ट, पहले ही दिन 19 हजार केस किए गए दर्ज