कोलकाता में मेंलिंग और कामुकता-थीम वाले एक गैर-लाभकारी संगठन वार्ता ट्रस्ट ने एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए बड़ी पहल शुरू की है. वार्ता ट्रस्ट ने एलजीबीटी समुदाय के अनुकुल डॉक्टरों-सलाहकारों के लिए एक ऑनलाइन लोकेटर लॉन्च किया है. वार्ता ट्रस्ट ने ये लोकेटर चेन्नई स्थित सॉलिडेरिटी एंड एक्शन अगेंस्ट द एचआईवी इंफेक्शन इन इंडिया (साथी) और लॉस एंजिल्स से ग्राइंडर फॉर इक्वेलिटी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बनाया है.
ऑनलाइन हेल्प फाइंडर की सख्त जरूरत थी- संस्थापक ट्रस्टी
लोकेटर में ऐसी विशेषताएं होती हैं जो राज्य, शहर और छोटे इलाकों में एलजीबीटी समुदाय के अनुकुल डॉक्टरों-सलाहकारों के द्वारा सेवा प्रदान करता है. वार्ता ट्रस्ट कोलकाता के संस्थापक ट्रस्टी पवन ढल ने बताया कि ट्रांसजेंडर और समलैंगिक जीवन को ध्यान में रखते हुए ये लोकेटर लॉन्च किया गया है. ऐसे ऑनलाइन हेल्प फाइंडर की सख्त जरूरत थी.
इस लोकेटर की मदद से एक उपयोगकर्ता उन सेवा प्रदाताओं का पता लगाने में सक्षम होगा, जो विशेष रूप से एचआईवी के साथ रहने वाले ट्रांसजेंडर पुरुषों, हिजड़ों या समलैंगिक पुरुषों की सेवा करते हैं. पवन ढल ने बताया कि हमने पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत में उन लोगों के लिए भी एक परामर्श मंच स्थापित किया है, जो नौकरी और कौशल की तलाश में हैं." वार्ता ट्रस्ट 26 व्यक्तियों की एक टीम के साथ काम कर रहा है.
कोविड-19 महामारी को भी ध्यान में रखते हुए बनाया गया लोकेटर
बता दें कि इससे पहले वार्ता ट्रस्ट ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए भी एलजीबीटी समुदाय के लिए एक लोकेटर लॉन्च किया था. संस्थापक ट्रस्टी पवन ढल ने कहा कि ट्रांसजेंडर और समलैंगिक जीवन पर कोविड 19 के विनाशकारी सामाजिक-आर्थिक और स्वास्थ्य प्रभाव अभी भी महसूस किए जा रहे हैं और महसूस किए जाते रहेंगे. इसलिए ऐसे ऑनलाइन हेल्प फाइंडर की सख्त जरूरत थी.
यह भी पढ़ें-