Petrol-Diesel Price in Kolkata: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के मंगलवार, 14 जून के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी तेल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यानी फ्यूल के रेट स्थिर बने हुए हैं. इससे पहले 21 मई को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम में परिवर्तन किया गया था. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी. तब से तेल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां भी पिछले काफी समय ये तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चलिए यहां जानते हैं आज शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम क्या हैं?


कोलकाता में 14 जून को पेट्रोल-डीजल के क्या है रेट



  • पेट्रोल के रेट- 106.03 रुपये प्रति लीटर

  • डीजल के रेट- 92.76 रुपये प्रति लीटर


(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है)


पेट्रोल-डीजल ी ताजा कीमत कैसे जानें?


हर रोज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको बस इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. ध्यान दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा.


सुबह 6 बजे जारी हो जाती हैं तेल की कीमतें


बता दें कि इंडयिन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी किए जाते हैं. सुबह 6 बजे से ही नई कीमतें लागू हो जाती हैं. गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य दरें जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुने हो जाते हैं.


 ये भी पढ़ें


Prophet Controversy: विवादित टिप्पणी मामले में Nupur Sharma को कोलकाता पुलिस का नोटिस, 20 जून को होना होगा पेश़


Kolkata News: पानीहाटी में दंड महोत्सव के दौरान अफरा-तफरी और गर्मी से 3 श्रद्धालुओं की मौत, CM ममता ने ट्वीट कर जताया शोक