Poulami Adhikari Video: डिलीवरी पर्सन का काम करने को मजबूर हुईं पूर्व नेशनल फुटबॉल प्लेयर, खुद बताई वजह
Footballer Poulami Adhikari News: फुटबॉल प्लेयर पोलोमी (Footballer Poulami Adhikari) ने इस खेल को सब कुछ दे दिया लेकिन वक्त आने पर उसे कुछ भी नहीं मिला.
Kolkata News: भारतीय प्लेयर्स ने दुनियाभर में देश का मान बढ़ाने का काम किया है. हालांकि कुछ ऐसे भी प्लेयर्स हैं जो किसी न किसी वजह से इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी ही एक खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी है और नेशनल और इंटरनेशल स्तर पर फुलबॉल मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और आज पेट भरने के लिए फूड डिलीवरी पर्सन का काम कर रही है.
मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बेहला से सामने आया है, जहां एक फुटबॉल प्लेयर पोलोमी (Footballer Poulami Adhikari) ने इस खेल को सब कुछ दे दिया लेकिन वक्त आने पर उसे कुछ भी नहीं मिला. पोलोमी का सपना हमेशा से ही एक पेशेवर फुटबॉलर बनने का था. वह अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देने के लिए भारतीय फुटबॉल टीम के लिए नियमित रूप से खेलना चाहती थी. लेकिन घुटने की चोट ने पोलोमी अधिकारी के सारे सपने तोड़ दिए. पालोमी सात साल पहले अलग अलग देशों में टीम इंडिया की तरफ से खेलना चाहती थी.
फूड डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम करती हैं पोलोमी
पोलोमी अब Zomato के लिए फूड डिलीवरी पर्सन के तौर पर काम कर रही हैं और दिन में कई घरों में जा-जाकर फूड डिलीवरी कर रही हैं. वो अपने परिवार का पेट पालने के लिए दिन रात ये मेहनत कर रही हैं. वह खेल खेलने के लिए यूके, जर्मनी और श्रीलंका तक जा चुकी हैं. ट्विटर यूजर ने उनका ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पोलामा ने बताया कि वह फुटबॉल प्लेयर हैं और वो फुटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व करती थी। वो खेल खेलने के लिए यूके, जर्मनी और श्रीलंका तक जा चुकी हैं. इंटरनेट पर उनके ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
पोलोमी ने कही ये बात
गणशक्ति के साथ एक इंटरव्यू में वह बताती हैं कि उसके पिता एक ड्राइवर के रूप में कैसे काम करते हैं, लेकिन वह परिवार के खर्चों को वहन करने के लिए पर्याप्त नहीं है और एक डिलीवरी एजेंट के रूप में उसकी नौकरी गुज़ारा करने में मदद करती है. 24 वर्षीय पोलोमा ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया और चारुचंद्र कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. उनका पालन-पोषण उनके मामा के घर बेहाला में उनकी मौसी आशिमा पात्रा ने किया है.