Prophet Muhammad Latest News: कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के संबंध में बीजेपी के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जिंदल को जांच में सहयोग देने के लिए नोटिस भी भेजा गया है. इससे पहले मुम्बई, ठाणे और दिल्ली पुलिस ने भी जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.


सूत्रों ने रविवार को बताया कि कोलकाता के जोरासांको पुलिस थाने में जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जिंदल को नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर थाने में पेश होने का निर्देश दिया गया है. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया गया था.


एक बार फिर कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं नुपुर शर्मा


बीजेपी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के मामले में एक बार फिर कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं.  शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. शर्मा ने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने को भेज गए ई-मेल में कहा है कि यदि वह कोलकाता पहुंची तो उनपर हमला हो सकता है. इसलिये उन्होंने पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है. इस सप्ताह नरकेलडंगा थाने की तरफ से जारी समन पर भी वह उन्हीं कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं.


नुपुर शर्मा ने मांगा था चार सप्ताह का समय


अधिकारी ने कहा, ''हमें नुपुर शर्मा की ओर से ईमेल मिला है, जिसमें उन्होंने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने के अधिकारियों के समक्ष पेश होने में असमर्थता प्रकट की है. उन्होंने चार सप्ताह का समय मांगा है और आशंका जतायी है कि यदि वह कोलकाता आईं, तो उनपर हमला हो सकता है.'' पुलिस ने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद बृहस्पतिवार को उनके खिलाफ समन जारी किया था.


यह भी पढ़ें-


Kolkata Weather Forecast Today: कोलकाता में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब होगी बारिश? जानिए लेटेस्ट अपडेट


Petrol-Diesel Price in Kolkata: कोलकाता शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी? यहां चेक करें आज कितने बढ़े दाम