Kolkata News: कोलकाता शहर में घर खरीदारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. दरअसल आंकड़ें इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. गौरतलब है कि अप्रैल से जून 2022 तक महानगर ने 3 हजार 947 घरों की बिक्री दर्ज की है. इसी के साथ बता दें कि ये 2016 के बाद से सबसे अधिक तिमाही आवासीय बिक्री है. 2017 में जुलाई से सितंबर के बीच  4 हजार 478 यूनिट बिकी थी.


अप्रैल-जून 2022 में शहर की रेजिडेंशियल सेल्स ग्रोथ कितनी रही
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल-जून में शहर की रेजिडेंशियल सेल्स ग्रोथ भी 2021 की दूसरी तिमाही में हुई बिक्री की तुलना में 583% अधिक थी, जो सभी प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा ग्रोथ है. जनवरी से जून 2022 में वृद्धि 2021 की पहली छमाही की तुलना में 308% अधिक थी, जो फिर से देश के आठ प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई है.


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएलएल इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री और प्रमुख ने कहा, "कोलकाता ने 2016 के बाद से 2022 की दूसरी तिमाही में हाईएस्ट क्वाटरली रेजिडेंशियल सेल्स दर्ज की है, जो कि अफोर्डेबल तालमेल के कारण शहर में स्टांप ड्यूटी में कटौती और वर्कफोर्स की वापसी के कारण हुई है."


रियल इस्टेट सेक्टर में नए लॉन्च में 7% की गिरावट दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक शहर के रेजिडेंशियल रियल इस्टेट सेक्टर में भी नए लॉन्च में 7% की गिरावट देखी गई. ऐसा प्रतीत होता है कि बिक्री में वृद्धि अफोर्डेबल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की उपलब्धता और लॉन्च और 30 सितंबर, 2022 तक स्टांप शुल्क में कटौती के कारण रही है. वहीं जेएलएल इंडिया के प्रबंध निदेशक (पूर्व) सुरेखा बिहानी ने कहा कि, "कोलकाता में, होमबॉयर्स ज्यादातर किफायती परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। Q2 2022 में भी, प्राथमिकता 50 लाख रुपये से कम के अपार्टमेंट के साथ क्लियर थी, जिसमें बिक्री में 78% बाजार हिस्सेदारी थी, इसके बाद 15 फीसदी शेयर के साथ 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये के बीच के अपार्टमेंट थे.


सेकंड क्वार्टर में प्लॉट और विला कैटेगिरी की इतनी यूनिट्स बिकी
दूसरी तिमाही के दौरान प्लॉट्स और विला कैटेगरी में 100 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई. कोलकाता में, अनसोल्ड इन्वेंट्री में तिमाही में गिरावट आई क्योंकि शहर में बिक्री की शुरुआत हुई. परिणामस्वरूप, बिक्री के वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 4.9 वर्ष से घटकर Q2 2022 में 3.7 वर्ष हो गए.


ये भी पढ़ें


Kolkata Covid-19: कोलकाता में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच Booster Dose लेने पर जोर, स्कूलों ने जारी किए ये निर्देश


Petrol-Diesel Price in Kolkata: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी किए, चेक करें आज कोलकाता शहर में किस कीमत पर मिल रहा है Fuel?