St. Xavier's Collegiate School Fee Structure In Detail: सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल, (St. Xavier's Collegiate School) कोलकाता (Kolkata) में है. देश के कुछ सबसे अच्छे स्कूलों में इसका नाम आता है. इस प्रकार ये स्कूल वेस्ट बंगाल (West Begal) ही नहीं पूरे इंडिया के अच्छे स्कूलों में एक माना जाता है. यहां से पढ़ाई करना छात्रों के लिए गर्व की बात होती है जिससे उन्हें आगे भी कई तरह के लाभ मिलते हैं. सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल बहुत पुराना है. इसकी स्थापना सन 1860 में हुई थी. ये केवल ब्वॉएज का स्कूल है जिसमें एक साथ 2300 बच्चों को एडमिशन देने की क्षमता है. जानते हैं सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल में पढ़ाने के लिए पैरेंट्स को कितनी फीस (St. Xavier's Collegiate School Fees) चुकानी होगी.


क्या है यहां का फीस स्ट्रक्चर –


सेंट जेवियर्स स्कूल की फीस बाकी बोर्डिंग स्कूलों की तुलना में काफी कम है और इस प्रकार तुलनात्मक कम खर्च में अपने बच्चे को एक नामी स्कूल में पढ़ाने के लिए ये स्कूल एक अच्छी च्वॉइस है. फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है जिसके लिए आपको इस वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा – www.sxccampuscare.in यहां फीस तिमाही जमा की जा सकती है.


क्या है फीस स्ट्रक्चर –


इस स्कूल में केजी से लेकर क्लास 12वीं तक कक्षाएं संचालित होती हैं. हर क्लास की फीस अलग है पर मोटे तौर पर यहां किसी भी क्लास में बच्चे को पढ़ाने के लिए आपको सालाना 92 हजार से एक लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. ये बाकी नामी स्कूलों की तुलना में जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालता.


फीस एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस और सालाना अतिरिक्त फीस जैसे कई भागों में बंटी होती है. मोटे तौर पर बात करें तो यहां केजी की फीस सालाना 92,800 रुपए के करीब है. क्लास वन और टू की 96,500 फीस है.


किस क्लास की क्या है फीस –


इस प्रकार तीन से पांच की फीस भी 96,500 रुपए, 6 से 8 की 99,400, क्लास नौ और दस की लगभग 95,000 रुपए और 11 और 12 की 99 हजार से 100900 रुपए तक फीस है. डिटेल्स जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:
NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन यूपी में निकली बंपर भर्तियां, 5505 पदों के लिए ये है आवेदन की लास्ट डेट 


JNU Physical Classes: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में इस तारीख से शुरू होंगी फिजिकल क्लासेस, सभी कोर्सेस के लिए लगेंगी कक्षाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI