Abhishek Banerjee on Mithun Chakraborty Statement: बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कल बुधवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उनके इस बयान पर टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पलटवार किया है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती को यह भी नहीं पता कि बंगाल में कितनी विधानसभा सीटें और जिले हैं. वो सिर्फ इस बारे में डींग मारना चाहते हैं कि वह कितना बड़े नेता बन गए हैं, अगर वो खुद का मजाक बनाना चाहते हैं तो ऐसा ही हो.


बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे. बुधवार को उन्होंने दावा किया कि 38 विधायकों में से 21 सीधे उनके संपर्क में हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "बीजेपी पश्चिम बंगाल में अपनी लड़ाई नहीं रोकेगी. अगर आज राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं, तो पार्टी अगली सरकार बना सकती है.” बीजेपी नेता के इन्हीं बयानों पर अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को पलटवार किया.




इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुए करोड़ों रुपये के बारे में बात करते हुए कहा कि जिसके घर से रकम बरामद हुई वह अर्पिता मुखर्जी टीएमसी की नहीं है. हम इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने फैसला लिया और पार्थ चटर्जी मंत्री को हटा दिया गया. मामले की जांच की जा रही है और अगर कोई कुछ गलत करता है तो टीएसी उसे नहीं बख्शेगी.


Kolkata Crime News: 19 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में झारखंड से आरोपी गिफ्तार, बिजनेस शुरू करने के बहाने ठगी कर हो गया था फरार


Kolkata Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, यहां चेक करे कोलकाता शहर में आज क्या है तेल की अपडेटेड कीमत?