Watch: कोलकाता में स्ट्रीट वेंडर ने सोडा और Oreo बिस्कुट से बनाया ऑमलेट, मजेदार है ये वीडियो
सोशल मीडिया पर कोलकाता के स्ट्रीट वेंडर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वेंडर जीरा सोडा और ओरियो बिस्किट के साथ ऑमलेट बनाता नजर आ रहा है.
Kolkata Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral) होता ही रहता है. खाने की डिशेज पर एक्सपेरिमेंट करने को लेकर तो रोज ही कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर अपलोड होता रहता है. जहां कुछ वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं तो कुछ को काफी ट्रोल भी किया जाता है. फिलहाल कोलकाता (Kolkata) का एक वीडियो ट्रेंड में चल रहा है. वायरल हो रहा वीडियो कोलकाता के एक स्ट्रीट वेंडर का है. ये वेंडर वीडियो में जीरा सोडा और ओरियो बिस्कुट से ऑमलेट बनाता हुआ नजर आता है. इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई नेटिजन्स स्ट्रीट वेंडर का मजाक उड़ा रहे हैं.
वीडियो में अजीब डिश बनाता नजर आया वेंडर
बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में वेंडर तवे पर जीरा सोडा डालते नजर आ रहा है. इसके बाद वह उसमें क्रश किए हुए ओरियो बिस्किट डालता है. इसे कुछ देर पकाने के बाद वह उसमें एक गिलास फेंटा हुआ अंडा डाल देता है. ऐसा करने के बाद वह तवे पर रोटी रखता है और उसे अंडों के साथ मिला देता है, लास्ट में वह इस अजीबो-गरीब डिश को कटे हुए प्याज, मिर्च, सीताफल, नींबू के रस और क्रश किए हुए ओरियो से सजाकर सर्व करता नजर आता है.
वीडियो से नेटिजन्स काफी नाराज
वायरल वीडियो को देखकर नेटिज़न्स काफी नाराज भी हो गए हैं. वहीं इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को बेकार बताया है वहीं कई ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर को अपनी इस अजीब डिश को कूड़ेदान में फेंक देना चाहिए.
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है वीडियो
गौरतलब है कि शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है.यूट्यूब पर इसे अब तक 10,000 से ज्याजा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-