WJBEE Results 2022 To Declare On This Date: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE Results 2022) के नतीजे (West Bengal Joint Entrance Examination Results 2022) जल्द ही घोषित होने वाले हैं. वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examination Board) द्वारा वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE Results 2022) का रिजल्ट 17 जून 2022 के दिन घोषित किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने वेस्ट बंगाल के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए डब्ल्यूजेबीईई प्रवेश परीक्षा (WBJEE Result 2022 Date) दी हो, वे जारी होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in


इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा -


वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन द्वारा इंजीनयरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, फार्मेसी आदि डिग्री कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 के दिन ओएमआर फॉर्म में किया गया था. जारी होने के बाद ऐसे देखें रिजल्ट.


जारी होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wbjeeb.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा WBJEE 2022 Result Link. इस पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यहां देखें नोटिस.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या?