West Bengal By-Election 2023 Dates: पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण सागरदिघी विधानसभा सीट पर 27 फरवरी 2023 को उपचुनाव (West Bengal By-Election 2023) होगा, जिसे लेकर अब अहम जानकारी सामने आई है. यहां मंत्री सुब्रत साहा (Subrata Saha) के निधन के बाद फिर से चुनाव कराया जाएगा. इस सीट पर साल 2021 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस विधानसभा सीट पर इसबार किस पार्टी की जीत होगी. इस सीट पर चुनाव जीतने वाले पश्चिम बंगाल के खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री सुब्रत साहा का मुर्शिदाबाद जिले में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.


जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके बाद नोमिनेशन की तारीख 7 फरवरी होगी. 8 फरवरी को नोमिनेशन की स्कूटनी कर सकेंगे. वहीं, 10 फरवरी तक अपना नाम वापस लेने का समय होगी. 27 फरवरी को चुनाव आयोजित होगी. वहीं, 4 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.


मंत्री सुब्रत साहा की हार्ट अटैक से हुई थी मौत


पश्चिम बंगाल के खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री सुब्रत साहा का मुर्शिदाबाद जिले में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 69 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बहू हैं. उनके अकस्मात निधन को लेकर परिजनों ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें बरहामपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आधे घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई. दिवंगत मंत्री के परिवार वालों ने बताया कि सागरदीघि से तीन बार के विधायक सुब्रत साहा की हाल में ही पित्ताशय की सर्जरी कराई गई थी, वे स्वस्थ हो गए थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें-


Watch: कोलकाता में स्ट्रीट वेंडर ने सोडा और Oreo बिस्कुट से बनाया ऑमलेट, मजेदार है ये वीडियो