West Bengal Durga Puja: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. सीएम ममता बनर्जी ने एलान किया है कि पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पूजा की छुट्टियां रहेंगी और 8 अक्टूबर को रंगारंग कार्निवल होगा. इसके साथ ही प्रदेश में 24-25 अक्टूबर काली पूजा और दिवाली की छूटी रहेगी और 27 को भाईदूज तथा 30-31 अक्टूबर को छठ पूजा की छुट्टी रहेगी.


सीएम ममता बनर्जी ने कहा यूनेस्को का आभार जताने के लिए 1 सितंबर को दोपहर जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी से शोभायात्रा निकलेगी. इस शोभायात्रा में 10 हजार बच्चे भाग लेंगे और नवान्न में दोपहर 1 बजे से छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही 43 हजार क्लबों को पूजा के लिए साठ साठ हजार का सरकारी सहयोग मिलेगी और इस दौरान बिजली बिल में भी 60 प्रतिशत छूट की अनुशंसा दी जाएगी. सीएम बनर्जी ने कहा हमारी सरकार राज्य में दुर्गा पूजा आयोजन समितियों का अनुदान 50,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये करेगी. पूजा समितियों द्वारा किए जाने वाले बिजली शुल्क पर रियायत को भी मौजूदा 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया जाएगा.


Kolkata News: IndiGO फ्लाइट के कार्गो होल्ड में पायलट को नजर आया धुंआ, 165 यात्रियों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


पांच किलोमीटर का निकलेगा जुलूस


सीएम ने कहा कि कोलकाता की दुर्गा पूजा एशिया का पहला त्योहार है जिसे यूनेस्को से यह मान्यता मिली है. सीएम बनर्जी ये घोषणाएं आज शहर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान की. इस बैठक में सीएम बनर्जी ने सभी पूजा आयोजकों से मेगा जुलूस में भाग लेने का अनुरोध किया और उन्होंने अनुरोध किया कि कक्षा 11 और 12 के छात्रों को इसमें भाग लेने की अनुमति दी जाए. यह जुलूस करीब पांच किलोमीटर का होगा. इस साल की पूजा खास होने वाली है और हमें इस बार बहुत अच्छी योजना बनानी चाहिए. विदेशों से बहुत से लोग यात्रा करने जा रहे हैं.


Kolkata Dengue: कोलकाता के प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की बढ़ रही संख्या, डॉक्टरों ने किया ये दावा