School Summer Vacations:  पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने सोमवार को दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी इलाकों को छोड़कर पूरे राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 26 जून तक बढ़ा दी. इसी के साथ कोलकाता के स्कूलों में भी समर वेकेशन बढ़ा दी गई हैं. गौरतलब है कि राज्य में भीषण लू की स्थिति को देखते हुए ममता सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है.


15 जून को समाप्त हो रही थी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां


बता दे कि पहले स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 15 जून को समाप्त हो रही थी. लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश अब 26 जून तक बढ़ा दिया गया है.गौरतलब है कि ममता सरकार ने 2 मई को स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का एलान किया था.


भीषण गर्मी को देखते हुए बढ़ाया गया है स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश


राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ाए जाने का फैसला छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. दरअसल उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी में रविवार को दही-चूड़ा मेले में गर्मी और उमस की वजह से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी वहीं तीन की मौत हो गई थी. जिसके बाद सककार ने स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया. हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक दार्जिलिंग कलिम्पोंग सहित पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम अनुकूल रहने की वजह से वहां ये आदेश लागू नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


Kolkata News: पानीहाटी में दंड महोत्सव के दौरान अफरा-तफरी और गर्मी से 3 श्रद्धालुओं की मौत, CM ममता ने ट्वीट कर जताया शोक


Petrol-Diesel Price in Kolkata: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट किए जारी, जानिए- कोलकाता शहर में क्या है तेल के लेटेस्ट दाम