Kacha Badam: जानिए- कहां हैं 'कच्चा बादाम' वाले चाचा भुबन बादायकर, जो रातोंरात बन गए थे सोशल मीडिया स्टार?
Bhuvan Badyakar News: कच्चा बादाम का ट्रेंड (Kacha Badam Trend) लोगों के दिमाग में इस कदर चढ़ा कि हर कोई इसके गाने पर झूमने लगा. कच्चा बादाम वाले चाचा का नाम भुबन बदायकर है.
![Kacha Badam: जानिए- कहां हैं 'कच्चा बादाम' वाले चाचा भुबन बादायकर, जो रातोंरात बन गए थे सोशल मीडिया स्टार? Where is Kacha Badam social media star Bhuban Badyakar from west bengal check details trending news Kacha Badam: जानिए- कहां हैं 'कच्चा बादाम' वाले चाचा भुबन बादायकर, जो रातोंरात बन गए थे सोशल मीडिया स्टार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/2aad3314f95cf7d83f1d3edd40c754601673516891875208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News In Hindi: सोशल मीडिया (Social Media) ऐसा जरिया बन गया है, जहां से लोग रातों रात स्टार बन जाते हैं. पिछले साल पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक चाचा का गाना खूब वायरल हुआ था. उनका गाना 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam Song) हर किसी को पसंद आ रहा था. खास बात ये थी कि उनके गाने का स्टाइल काफी अलग था, जिस वजह ये भी उन्हें खूब तारीफ मिली. लेकिन कहते हैं कि वक्त बदलते देर नहीं लगती. चाचा जितनी जल्दी फेमस हुए, इतनी जल्दी भुला भी दिए गए. बहुत कम ही लोग जानते हैं कि वे आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
कच्चा बादाम का ट्रेंड (Kacha Badam Trend) लोगों के दिमाग में इस कदर चढ़ा कि हर कोई इसके गाने पर झूमने लगा. कच्चा बादाम वाले चाचा का नाम भुबन बदायकर है. वह पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव का रहने वाले हैं. वह अपने गांव में गाना गाकर मूंगफली बेचा करते थे. वहीं किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसके बाद कच्चा बादाम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. बॉलीवुड के हर सितारे ने गाने पर रील बनाई थी. जानकारी के मुताबिक, आखिरी बार एक बैंक के उद्घाटन के मौके पर देखा गया था. फिर सोशल मीडिया में उनकी कोई खबर नहीं है.
भुबन बादायकर को पुलिस ने किया था सम्मानित
एक कार्यक्रम के दौरान भुबन बादायकर को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया था. भुबन बादायकर को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय लाया गया, और पश्चिम बंगाल पुलिस ने उनकी मदद की. इस दौरान भुबन बादायकर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह गाना इतना हिट होगा. यह इस तरह हाइलाइट किया जाएगा. भुबन बादायकर ने बताया था कि उन्हें हिंदी नहीं आती है इसलिए अभी तक बॉलीवुड से किसी ने संपर्क नहीं किया, उन्होंने सौरव गांगुली के साथ शूटिंग भी की थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)