Road Accident in Kolkata: कोलकाता में हांग कांग की यात्रा से लौट रही एक 49 साल की महिला की सड़क हादसे मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार सुबह करीब एक बजे की है. शहर के ईम बाईपास के पास दंपति की गाड़ी को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद दंपति की कार आगे खड़े माल वाहन से टकरा गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 


हांग कांग की यात्रा से लौटकर घर जा रहे थे दंपति 


महिला का नाम मीनू ढांडनिया है, जो न्यू अलीपुर के ब्लॉक ई में रहने वाली थी. हादसा इतना भीषण था कि मीनू ढांडनिया की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई. वहीं मृतक महिला के 51 साल के पति देवकिशन ढांडानिया का एएमआरआई अस्पताल में इलाज चल रहा है. दंपति हांग कांग की यात्रा से लौटकर घर जा रहे थे.


आरोपी चालक पुलिस हिरासत में


इस हादसे के बाद 33 साल के राहुल केडिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करते हुए, पुलिस ने निष्कर्ष निकाला है कि गलती पूरी तरह से मेन रोड के निवासी राहुल केडिया की है. डीसीपी (यातायात) सुनील यादव ने कहा कि केडिया को एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है बेलियाघाटा पुलिस थाने में केडिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.


कैसे हुआ हादसा?


पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन दक्षिण की ओर मां फ्लाईओवर की ओर जा रहे थे. बेलियाघाटा पुलिस स्टेशन और बेलियाघाटा ट्रैफिक गार्ड के पुलिस के मुताबिक, ढांडनिया साल्ट लेक स्टेडियम को पार करने के बाद बाईपास-बेलियाघाटा मेन रोड के ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहे थे और एक हल्का माल वाहन उसके सामने था. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक राहुल केडिया ने पीछे से ढांडनिया दंपति की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. इसके बाद ढांडनिया दंपति की गाड़ी आगे खड़े माल वाहन से टकरा गई. एक अधिकारी ने कहा, "आरोपी चालक केडिया ने दावा किया कि उनके पिता गंभीर रूप से बीमार थे और वह दवा खरीदने के लिए जल्दी में थे.


यह भी पढ़ें-


Gangrape in Kolkata: कोलकाता के होटल में शराब पीने के बाद वरिष्ठ सहकर्मियों ने किया महिला के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार


Kolkata Gold-Silver Price: कोलकाता में आज सोना और चांदी खरीदना हुआ महंगा, चेक करें कितने बढ़े आज दाम