Bankura: बांकुड़ा में जंगली हाथियों का आतंक, पिछले 12 घंटे में अलग-अलग हमलों में दो लोगों की दर्दनाक मौत
Bankura Forest: अधिकारियों ने कहा कि दोनों पीड़ितों के परिवारों को मौजूदा प्रावधानों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
![Bankura: बांकुड़ा में जंगली हाथियों का आतंक, पिछले 12 घंटे में अलग-अलग हमलों में दो लोगों की दर्दनाक मौत Wild elephant terror in Bankura two people died in separate attacks in the last 12 hours Bankura: बांकुड़ा में जंगली हाथियों का आतंक, पिछले 12 घंटे में अलग-अलग हमलों में दो लोगों की दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/e29e20ca19c8855f30cc6cd9f9f3265c1663751175622398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बांकुड़ा जिले (Bankura) में पिछले 12 घंटों में जंगली हाथियों (Elephants) के अलग-अलग हमलों में दो लोगों की मौत हो गई. इन हमलों में मरने वालों की पहचान 65 वर्षीय तुलसी बतब्याल और 45 वर्षीय मंगोल बाउरी के रूप में हुई है.
वन विभाग (Bankura Forest Department) के अधिकारियों को जानकारी देने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को संग्रामपुर गांव के रहने वाले बाउरी एक स्थानीय फामेर्सी के रास्ते में थे, तब बांधकोना वन क्षेत्र से आ रहे एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया था. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी और हाथी द्वारा घसीटे जाने के बाद उसका शव सरसों के खेत से बरामद किया गया. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झरिया गांव के एक मोहल्ले में मंगलवार देर रात एक जंगली हाथी के घुस गया, इस दौरान हाथी के हमले से बतब्याल की मौत हो गई.
अधिकारियों ने कही ये बात
अधिकारियों ने कहा कि दोनों पीड़ितों के परिवारों को मौजूदा प्रावधानों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा. वन अधिकारी उमर इमाम के अनुसार, वर्तमान में इस क्षेत्र में विभिन्न वन क्षेत्रों में 83 हाथी अपने झुंड से अलग हैं. उन्होंने कहा, हाथी के हमले में दो व्यक्तियों की मौत वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे कर्मचारी हाथियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. इस बीच, राज्य के वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जिस हाथी ने बतब्याल पर हमला किया, वह शायद अपने झुंड से अलग हो गया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)