Mumbai-Nagpur Expressway: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट हुई तय, जानिए कितनी रफ्तार में चला सकते हैं गाड़ी
Mumbai-Nagpur Expressway: मुंबई -नागपुर एक्सप्रेस वे पर वाहनों की स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि एक्सप्रेस-वे पर वाहन 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.
Mumbai-Nagpur Expressway: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को मुंबई और नागपुर शहरों को जोड़ने वाले समृद्धि एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों के लिए निर्धारित सीमा की घोषणा कर दी है. सरकार ने कहा है कि एक्सप्रेस-वे पर वाहन 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. व्हीकल के टाइप के मुताबिक स्पीड लिमिट भी सूचीबद्ध की गई हैं.
एक्सप्रेस वे पर कितनी होगी स्पीड लिमिट
राज्य के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मैक्सिममम स्पीज लिमिट 120 किमी प्रति घंटे होगी. इसके अलावा, एक्सप्रेसवे पर दोपहिया, रिक्शा और चार पहिया रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
अलग-अलग वाहनों के लिए क्या स्पीड की गई है तय
- ड्राइवर सहित आठ यात्रियों को ले जाने वाले वाहन 120 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकते हैं; हालांकि, अगर वाहन घाट सेक्शन से गुजर रहा है तो गति 100 किमी प्रति घंटा होनी चाहिए.
- इसी तरह घाट क्षेत्र में नौ से ज्यादा सवारियों को ले जाने वाले वाहन 100 किमी प्रति घंटे और 80 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगे.
- एक्सप्रेसवे पर मालवाहक वाहन केवल 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकते हैं.
- समृद्धि हाईवे पर दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया रिक्शा की अनुमति नहीं है.
स्पीड लिमिट को लेकर बढ़ी चिंता
हालांकि स्पीड लिमिट चिंता का विषय भी बन गई है. यह चिंता पिछले कुछ हफ्तों में बढ़ी हुई दुर्घटनाओं के कारण है. दरअसल इससे पहले सितंबर में, मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग पर पालघर के पास एक घातक दुर्घटना में उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मृत्यु हो गई थी. वहीं मुंबई शहर में बीते 5 अक्टूबर को बांद्रा वर्ली सी लिंक पर एक भीषण दुर्घटना हुई थी, जिसमें पांच की मौत हो गई थी और आठ घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 6 नए जज, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 67