Mumbai Swine Flu: जुलाई का महीना मुंबईकरों के लिए जहां भारी बारिश वाला रहा तो वहीं इसी महीने स्वाइन फ्लू Swine Flu या एच1एन1 (H1N1) के भी सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2021 के मुकाबले इस साल के जुलाई महीने में मुंबई में 105 एच1एन1 मामले दर्ज किए गए.
गौरतलब है कि इस साल की जुलाई के आंकड़े पिछले दो वर्षों में दर्ज किए गए स्वाइन फ्लू के मामलों से काफी ज्यादा है. दरअसल 2021 में 64 और 2020 में 44 मामले सामने आए थे. वहीं जुलाई के पहले 24 दिनों में मामलों की संख्या 62 थी, जबकि महीने के आखिरी सात दिनों में शहर में 43 मामले दर्ज किए गए.
मुंबई में बढ़ रहे हैं स्वाइन प्लू के मामले
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने कहा कि, “H1N1 की एक चक्रीय प्रवृत्ति है. जून में सिर्फ दो मामले थे लेकिन जुलाई में यह संख्या बढ़ गई. हम हर ऑल्टरनेट वर्ष में इस ट्रेंड को देखते हैं. इसलिए हम इसकी तुलना पिछले जुलाई के आंकड़ों से नहीं कर सकते हैं, लेकिन यह सच है कि मामले बढ़ रहे हैं, ”
स्वाइन फ्लू से घबराने की नहीं है जरूरत
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह न तो बहुत संक्रामक है और न ही ट्रांमिसेबल है. उन्होंने कहा कि, “यह एक हवा से होने वाला संक्रमण है, इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखें और दवा के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें."
गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी अन्य बीमारियां भी बढ़ रही हैं
इतना ही नहीं गैस्ट्रोएंटेराइटिस जैसी अन्य बीमारियों भी मुंबई में बढ़ रह है. जुलाई 2021 में गैस्ट्रोएंटेराइटिस के 294 मामले दर्ज किए गए थे वहीं इस साल 679 मामले सामने आ चुके हैं. इस बाबत, गोमारे ने कहा, “यह एक जलजनित बीमारी है और महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण कुछ ही मामले मिले थे और ये नियंत्रण में था क्योंकि लोग घर का बना खाना खा रहे थे. लेकिन अब लोग काम के लिए जा रहे हैं और बाहर खाना खा रहे हैं और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा रहे हैं. नतीजतन गैस्ट्रो और टाइफाइड के मामलों में वृद्धि हो रही है.”
ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया का कमाल! 20 सालों से लापता मुंबई की महिला पाकिस्तान में मिली, एजेंट ने दिया था धोखा