SSC Exam Results: नवी मुंबई में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने ऐसा कारनामा किया है, जिसे सुनकर लोगों को अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा है. नवी मुंबई में रहने वाले 12 साल के सहजप्रीत सिंह ने एसएससी परीक्षा पास की है. इस परीक्षा में उन्हें 62 प्रतिशत अंक मिले हैं. ये कारनाम करने के बाद सहजप्रीत सिंह 12 साल की उम्र में एसएससी परीक्षा पास करने वाले राज्य के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार बन गए हैं.


एसएससी परीक्षा में बैठने के लिए 14 साल की आयु का होना आवश्यक


सामान्य परिस्थितियों में एक छात्र को नियमित या निजी छात्र के रूप में एसएससी परीक्षा में बैठने के लिए 14 साल की आयु का होना आवश्यक है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जब इसको लेकर मुंबई मंडल बोर्ड के सचिव एस आर बोरसे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "हालांकि मैंने इस छात्र के बारे में नहीं सुना है, लेकिन उसे परीक्षा में बैठने के लिए शिक्षा विभाग से विशेष अनुमति मिली थी." 


आईआईटी से बीटेक करना चाहते हैं सहजप्रीत


टीओआई से बातचीत में सहजप्रीत ने कहा, ''मैं सूचना प्रौद्योगिकी में आईआईटी से बीटेक करने की कोशिश करूंगा." तकनीक से प्यार करने वाले सहजप्रीत के पिता गुरुशरण ने बताया कि अप्रैल में 10वीं की परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद ही सहजप्रीत ने 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी थी. पिछले साल जब हम मथुरा से नवी मुंबई आए तो हमें सहजप्रीत को कक्षा 10 में प्रवेश दिलाना मुश्किल हो गया. हमें यहां स्कूल में दाखिला लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ा. हमने शिक्षा विभाग से संपर्क किया और आखिरकार उसे 10वीं कक्षा में प्रवेश देने की अनुमति मिल गई.


सहजप्रीत खारघर के केपीसी स्कूल में पढ़ते हैं. अपना अधिकांश समय गेमिंग ऐप बनाने में व्यतीत करने वाले सहजप्रीत का कहना है कि बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए उम्र कोई कारक नहीं होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


MPS SSC Result 2022: मुंबई पब्लिक स्कूलों का SSC रिजल्ट 2022 में शानदार प्रदर्शन, 97.10 रहा पासिंग प्रतिशत


रेलवे स्टेशन पर माता-पिता के साथ सो रहे 2 साल के बच्चे को उठा ले गई महिला, पुलिस ने 12 घंटों के अंदर छुड़वाया